30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी कब करेंगे शादी… कौन हैं उनकी कॉलेज क्रश, क्या है पसंद दिए ये चटपटे जवाब

23 सितंबर को महारानी कॉलेज में छात्राओं के साथ किए संवाद का वीडियो वायरल, खत्म, टाटा, बाय- बाय के सवाल पर बोले राहुल, कहा- 'कभी-कभी कहना पड़ता है'

less than 1 minute read
Google source verification
rahul gandhi

राहुल गांधी कब करेंगे शादी... कौन हैं उनकी कॉलेज क्रश, क्या है पसंद दिए ये चटपटे जवाब

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 23 सितंबर को महारानी कॉलेज में छात्राओं से किए संवाद का वीडियो अब वायरल हो रहा है। जिसमें छात्राएं उनसे उनकी शादी, पसंदीदा पर्यटन स्थल और खाने को लेकर सवाल करती नजर आ रही हैं। राहुल गांधी ने छात्राओं के सभी सवालों के जवाब दिए।

गौरतलब है कि राहुल 23 को महारानी कॉलेज पहुंचे। उन्होंने छात्रा की स्कूटी पर बैठकर सैर की थी। इसके बाद मानसरोवर में कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास और जनसभा की थी।


एक छात्रा ने राहुल गांधी से उनके सोशल मीडिया मीम्स को लेकर भी सवाल पूछा जिसमें राहुल गांधी खत्म, टाटा, बाय-बाय करते हुए नजर आते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि कभी-कभी कहना पड़ता है। साथ ही राहुल ने त्वचा को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वे चेहरे पर साबून, क्रीम नहीं लगाते हैं, केवल पानी से धोते हैं।

छात्राओं ने पूछा शादी क्यों नहीं?
छात्राओं ने कहा कि 'आप इतने गुड लुकिंग हैं, स्मार्ट है.. लेकिन शादी क्यों नहीं की' जिस पर राहुल ने कहा कि मैं अपने काम और कांग्रेस पार्टी में बहुत उलझ गया हूं। छात्राओं ने पूछा कि आपकी कॉलेज क्रश का क्या नाम है? इस सवाल को राहुल गांधी हंसकर टाल गए। एक छात्रा ने राहुल से उनके पसंदीदा पर्यटन स्थल को लेकर सवाल पूछा, जिस पर उन्होंने कहा कि मैं उन सभी जगह पर जाना पसंद करूंगा जहां पहले नहीं गया हूं।

करेला, मटर, पालक पसंद नहीं

राहुल ने बताया कि उन्हें करेला, मटर और पालक पसंद नहीं है। इसके अलावा सब कुछ चलता है।

Story Loader