26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी ने डॉ कृष्णा पूनियां के पोस्टर का किया विमोचन

राहुल गांधी ने गुरुवार को डॉ कृष्णा पूनियां के पोस्टर का विमोचन किया।

less than 1 minute read
Google source verification
राहुल गांधी ने डॉ कृष्णा पूनियां के पोस्टर का किया विमोचन

राहुल गांधी ने डॉ कृष्णा पूनियां के पोस्टर का किया विमोचन

जयपुर। राहुल गांधी ने गुरुवार को डॉ कृष्णा पूनियां के पोस्टर का विमोचन किया। यह पोस्टर संघर्ष की कहानी कृष्णा की जुबानी के नाम से है। ये कहानी राजस्थान राज्य क्रिड़ा परिषद की अध्यक्ष डॉ कृष्णा पूनियां के जीवन पर लिखी गई है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पोस्टर का विमोचन किया गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में युवती ने भगवान के साथ किया विवाह..देखे VIDEO..

राहुल गांधी ने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स की पहली महिला गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर कृष्णा पूनिया की आत्म कथा निश्चित तौर पर खेल के प्रति उनकी निष्ठा, समर्पण व त्याग की मिसाल होगी। डॉ कृष्णा पूनिया ने कहा कि जीवन में उतार चढ़ाव हर इंसान की जिन्दगी में आते है। कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाता है।

यह भी पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट से दुबई गलत काम के लिए भेजी जा रही थी नेपाली महिलाएं, पुलिस ने तस्करों से बचाया..

मेरी जिन्दगी में भी कुछ ऐसे लम्हें आए। जिनके कारण कभी कभी आत्म विश्वास टूटता सा नजर आता था। लेकिन जीवन में कुछ हटकर करने की सोच ने मुझे आज इस मुकाम तक पहुंचाया है। मेरी सफलता का सबसे बड़ा श्रेय मेरे प्रशिक्षक व पति वीरेन्द्र पूनिया को देना चाहती हूं। जिन्होंने हर कदम पर साथ देकर मुझे हमेशा से प्रोत्साहित करने का काम किया है। इसके अलावा परिवार का भी पूरा सहयोग मिला। एक महिला के लिए घर से बाहर निकलकर कुछ करना इतना मुमकिन नहीं होता है। इस मौके पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी द्वोणाचार्य अवार्डी वीरेन्द्र पूनिया, अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी हीरानंद कटारिया सहित कई अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद रहें।