जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इसे लेकर देशभर में जश्न का माहाैल है। जयपुर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाडी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय इंदिरा गांधी भवन जश्न मनाया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाते हुए कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी संगठन महामंत्री ललित तुनवाल, विप्र कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, सदस्य सीताराम शर्मा नेहरू, असगर अली , मनोज मुद् गल, सलीम खान, सुनील आमेरिया, रुबी खान,अमित तिवाडी, गोपाल नावरिया, राजेश गुर्जर, दिलीप मीणा, कैलाश खारडा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।