31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैकफुट पर गहलोत! बोले, मैंने आलाकमान को कभी चुनौती नहीं दी

राजस्थान में सियासी बवाल पर पहली बार सोनिया गांधी और गहलोत की बात होने की खबर है। मीडिया में आई खबरों को मानें तो गहलोत का कहना है कि उन्होनें कभी भी आलाकमान को चुनौती नहीं दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
gehlot_sonia.png

राजस्थान में सियासी बवाल पर पहली बार सोनिया गांधी और गहलोत की बात होने की खबर है। मीडिया में आई खबरों को मानें तो गहलोत का कहना है कि उन्होनें कभी भी आलाकमान को चुनौती नहीं दी है।

गहलोत और समर्थक विधायकों पर हो सकती है कार्रवाई

गहलोत समर्थक विधायकों के बर्ताव को अनुशासनहीनता माना जा रहा है। ये सभी पार्टी विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे और उसी समय अपनी अलग बैठक की। मुश्किल अशोक गहलोत की भी बढ़ सकती है, क्योंकि कांग्रेस कार्य समिति के कुछ सदस्यों ने उनके खिलाफ पार्टी आलाकमान से शिकायत की है.

ये भी पढ़ें : सचिन पायलट नहीं सबसे बड़े गद्दार शांति धारीवाल और महेश जोशी हैं-दिव्या

सचिन पायलट पहुंचे दिल्ली

सचिन पायलट ने सोमवार को ये बयान दिया था कि वो अभी दिल्ली नहीं जा रहे हैं और जयपुर में ही हैं। आलाकमान के फैसले के बाद ही वो फैसला करेंगे। ऐसे में मंगलवार को पायलट के दिल्ली जाने से सियासी गलियारों में बहस तेज हो गई है। राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। आलम यह है कि गहलोत गुट के नेता ने अजय माकन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब कहा जा रहा है कि अशोक गहलोत के इस रुख के बाद से सोनिया गांधी खासी नाराज हैं।

Story Loader