26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी 11 अगस्त को आएंगे जयपुर, नेताओं को सलाह अनर्गल बयानबाजी नहीं करें

पीसीसी डेलीगेट्स को करेंगे संबोधितबिड़ला ऑडिटोरियम में हो सकता है कार्यक्रमनेताओं को सलाह अनर्गल बयानबाजी नहीं करें

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Aug 06, 2018

congress

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रदेश का एकदिवसीय दौरा तय हो गया है। लोकसभा का 10 अगस्त को सत्र समाप्त होने के बाद 11 अगस्त को राहुल गांधी जयपुर आएंगे। राहुल इस दौरे में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ पीसीसी डेलीगेट्स को राहुल संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम बिड़ला ऑडिटोरियम में होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरे के बाद राहुल गांधी का राजस्थान के अन्य जगहों का दौरा भी तय किया जाएगा।


नई दिल्ली में राहुल गांधी के साथ हुई मैराथन बैठक में एआईसीसी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे मौजूद रहे। बैठक में विधानसभा व लोकसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद राहुल गांधी ने ११ अगस्त को जयपुर आने की हामी भरी। हालांकि उनका प्रदेश दौरा अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है। प्रदेश कांग्रेस ने उनके दौरे का खाका तैयार कर रखा है और जल्द ही राहुल गांधी से मंजूरी कराने के बाद यह दौरा भी घोषित किया जाएगा।


बाद में घोषित होगा सीएम चेहरा
बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश में राहुल गांधी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ा जाएगा। चुनाव के बाद सभी बैठकर सीएम का फैसला करेंगे। सीएम के चेहरे को लेकर की जा रही बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि कितना ही बड़ा नेता हो अनर्गल बयानबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


मंदिरों के कर सकते हैं दर्शन
राहुल गांधी का प्रदेश दौरे का भी कार्यक्रम है। यह दौरा चुनावी आगाज के रूप में देखा जा रहा है। इस दौरे में गुजरात की तर्ज पर राहुल गांधी प्रदेश के मंदिरों के दर्शन करेंगे। कैलादेवी, त्रिनेत्र गणेशजी और खाटू श्यामजी दर्शन करने का राहुल का कार्यक्रम है।


अनर्गल बयानबाजी नहीं करने की हिदायत
बैठक में राहुल गांधी ने सभी नेताओं को सार्वजनिक रूप से अनर्गल बयानबाजी नहीं करने की सलाह दी। साथ ही सभी को एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए।