18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपराष्ट्रपति के साथ डेलिगेशन में शामिल होंगे राहुल सिंघी

उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के आगामी गैबॉन व सेनेगल दौरे के साथ वहां कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की ओर से एक बिजनेस डेलिगेशन ले जाया जा रहा है। 30 मई से 4 जून तक के उपराष्ट्रपति के इस दौरे के समकक्ष इस डेलिगेशन को वहां नवीन अवसर तलाशने का अवसर मिलेगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

May 28, 2022

उपराष्ट्रपति के साथ डेलिगेशन में शामिल होंगे राहुल सिंघी

उपराष्ट्रपति के साथ डेलिगेशन में शामिल होंगे राहुल सिंघी

उपराष्ट्रपति के साथ डेलिगेशन में शामिल होंगे राहुल सिंघी
सीआईआई द्वारा गैबॉन व सेनेगल ले लाया जा रहा है बिजनेस डेलिगेशन

जयपुर । उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के आगामी गैबॉन व सेनेगल दौरे के साथ वहां कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की ओर से एक बिजनेस डेलिगेशन ले जाया जा रहा है। 30 मई से 4 जून तक के उपराष्ट्रपति के इस दौरे के समकक्ष इस डेलिगेशन को वहां नवीन अवसर तलाशने का अवसर मिलेगा। जयपुर की पूर्णिमा यूनिव र्सिटी के को- फाउंडर और यंग इंडियंस जयपुर के सह-अध्यक्ष राहुल सिंघी भी इस डेलिगेशन में शामिल होंगे। राजस्थान से इसमें शामिल होने वाले वे एकमात्र प्रतिनिधि हैं। इस दौरे का उद्देश्य सीआईआई के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को नए व्यावसायिक अवसर तलाशन, वहां के स्थानीय व्यवसायों और सरकार के साथ बातचीत करने और भारतीय उद्योग की व्यावसायिक क्षमता को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है।
राहुल सिंघी ने बताया कि इस मल्टी सेक्टरल बिजनेस डेलिगेशन में देशभर की विभिन्न इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। प्रतिनिधिमंडल का 30 मई से 1 जून तक गैबॉन और इसके बाद 4 जून तक सेनेगल का दौरा करने का कार्यक्रम है। सिंघी ने बताया कि फरवरी 2020 में पूर्णिमा यूनिवर्सिटी द्वारा गैबॉन के उच्च शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में वहां के शिक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की गई थी। इसमें भारत में गैबॉन के प्रथम काउंसलरय गैबॉन की उच्च शिक्षा के महानिदेशकय कानून, मीडिया व प्रोटोकोल के सलाहकारों की टीम तथा वहां की चार यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलर शामिल थे। इस दौरान पूर्णिमा यूनिवर्सिटी व गैबॉन के शिक्षा मंत्रालय के बीच एमओयू किया गया, जिसके तहत पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में पढऩे पर गैबॉन के स्टूडेंट्स को स्पेशल स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कई भारतीय कंपनियां गैबॉन व सेनेगल देशों के साथ सफल कारोबार कर रही हैं। इन कंपनियों द्वारा न केवल दोनों देशों में निवेश किया गया है,बल्कि वहां भारतीय कंपनियों के कार्यालय हैं और विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया जा रहा है।