
Fine, Vehicle Seized if not wearing mask when outside home in Chennai:
जयपुर। औषधि नियंत्रक की टीमों ने शनिवार को शहर में अलग—अलग छापेमारी कर निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत में एन—95 मास्क बेचने का खुलासा किया। इस दौरान छह टीमों ने 10 फर्मो छापेमारी की। सहायक औषधि नियंत्रक महेन्द्र जोनवाल ने बताया कि टीम ने
फिल्म कॉलोनी स्थित केडिया डिस्ट्रीब्यूटर, नेशनल सर्जिकल, न्यू मेडिसिन चैंबर, मासनसरोवर स्थित आदित्य फार्मा, प्रताप नगर स्थित अरिहंत साइ डिस्ट्रीब्यूटर, गोपाल जी का रास्ता स्थित अरिहंत साइ ट्रेडर, 22 गोदाम स्थित केवल संस, मुरलीपुरा स्थित महेश सेल्स कॉरपोरेशन, संसार चंद्र रोड स्थित हाईटेक इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन और सी स्कीम स्थित देवी हेल्थ केयर पर छापेमारी की। यहां गंभीर अनियमितताएं पाई गई। अधिकतर मास्क के डिब्बों पर और विक्रय बिलों पर एमआरपी ही अंकित नहीं थी। कुछ फर्मों ने मास्क को 40 में क्रय कर 160 रुपए तक में विक्रय कर रहे थे। एन—95 मास्क भी अधिक कीमत में बेचा जा रहा था। इससे पहले भी कोरोना की शुरुआत में भी मास्क की बिक्री को लेकर शिकायतें आई थीं।
Published on:
14 Jun 2020 12:46 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
