13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में रेल नेटवर्क बनेगा सुपर सेफ जोन, सुरक्षा को लेकर रेलवे ने उठाया बड़ा कदम

उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में ट्रेनों की सुरक्षा के लिए स्वदेशी ‘कवच 4.0’ लगाया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस सिस्टम से ट्रेनों की टक्कर टालने में मदद मिलेगी।

2 min read
Google source verification
train

देवेंद्र सिंह राठौड़/जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में ट्रेनों की सुरक्षा के लिए स्वदेशी ‘कवच 4.0’ लगाया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस सिस्टम से ट्रेनों की टक्कर टालने में मदद मिलेगी। वहीं हाई-स्पीड ट्रेनों की सुरक्षा भी मजबूत होगी।

दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। कई ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन से भी दौड़ रही हैं। इसके अलावा जोन में ट्रैक की गति क्षमता बढ़ाने का काम भी अंतिम चरण में चल रहा है। साथ ही रेल दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कवच सुरक्षा प्रणाली भी लगाई जा रही है। सबसे पहले इस सिस्टम से हाई रिस्क ज़ोन माने जाने वाले रेवाड़ी-जयपुर-अजमेर-पालनपुर, अजमेर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर और फुलेरा-जोधपुर-लूणी-सदमड़ी जैसे व्यस्त रेल रूट पर करीब 1586 किलोमीटर ट्रैक को लैस किया जा रहा है। इसके बाद अन्य रूट पर काम किया जाएगा। कोटा से सवाई माधोपुर के बीच यह सिस्टम पहले ही इंस्टॉल किया जा चुका है।

बिछा रहे फाइबर केबल-जीपीएस टावर कर रहे तैयार

वर्तमान में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने और जीपीएस टावर लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि एक से डेढ़ माह में इस प्रोजेक्ट को और रफ्तार मिलेगी। क्योंकि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

क्या है ‘कवच’ और कैसे करता है काम?

कवच एक स्वदेशी ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम है। यह एक ही ट्रैक पर आमने-सामने आने वाली ट्रेनों को रोक देता है। जिससे दुर्घटना होने से बच जाती है। इसके अलावा स्पीड लिमिट क्रॉस होने पर लोको पायलट को अलर्ट करता है। यदि लोको पायलट ध्यान न दे तो यह सिस्टम ऑटोमैटिक ब्रेक लगाकर ट्रेन को नियंत्रित करता है।
राजस्थान में रेल नेटवर्क को बनाएगा सुपर सेफ जोन

बढ़ेगी विश्वसनीयता, सुरक्षित होगी यात्रा

रेलवे विशेषज्ञों का कहना है कि रेल हादसे लोको पायलट की चूक या सिग्नल फेल होने से होते हैं। कवच इन मानवीय भूलों को टेक्नोलॉजी से कवर करेगा। यह सिस्टम राजस्थान के व्यस्त रेल नेटवर्क को सुपर सेफ जोन की दिशा में ले जाएगा। इससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और ट्रेन संचालन में विश्वसनीयता बढेगी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग