
Indian Railway
जयपुर। बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ( Indian Railway ) करीब 64 हजार पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है। ये सुनहरा अवसर दीपावली ( Diwali 2019 ) से पहले मिलेगा। रेलवे भर्ती बोर्ड ( Railway Recruitment Board ) ने नियुक्ति को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। जल्द ही विभाग के अंतिम आदेश के बाद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
दीपावली से पहले 64 हजार 371 को नियुक्ति
भारतीय रेलवे की ओर से दीपावली से पहले युवा बेरोजगारों को खास तोहफा मिलने वाला है। अगले दो माह में रेलवे की ओर से सहायक लोको पायलट ( Assistant Loco Pilot ) और तकनीशियन वर्ग ( Technician ) के 64 हजार 371 और पैरामेडिकल स्टाफ ( Paramedical Staff ) के तहत 1937 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड की तैयारी पूरी
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से सहायक लोको पायलट ( ALP ) और तकनीशियन वर्ग की भर्ती के लिए मुख्य लिखित परीक्षा ( Railway Main Exam ) के बाद दस्तावेज सत्यापन ( Document Verification ) का कार्य पूरा कर लिया गया है और नियुक्ति के लिए पैनल भी तैयार कर लिए गए हैं।
इन पदों पर मिलेंगे नियुक्ति पत्र
27,795 - सहायक लोको पायलट ( Assistant Loco Pilot )
289 - स्वास्थ्य और मलेरिया इंस्पेक्टर ( Health and Malaria Inspector )
36,576 - तकनीशियन ( Technician )
1109 - स्टाफ नर्स ( Staff Nurse )
82 - लैब असिस्टेंट ( Lab Assistant )
299 - फार्मासिस्ट ( Pharmacist )
61 - रेडियोग्राफर ( Radiographer )
23 - र्इसीजी तकनीशियन ( ECG Technician )
25 - लैब सुपरिंटेंडेंट ( Lab Superintendent )
20 - डायलिसिस तकनीशियन ( Dialysis Technician )
21 - साइकोथेरेपिस्ट ( Psychotherapist )
19 - डायटिशियन व अन्य के पदों पर नियुक्ति मिलेगी। इन पदों में उत्तर-पश्चिम रेलवे ( North West Railway ) के 3086 कुल पद हैं।
Published on:
01 Sept 2019 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: फायरमैन भर्ती परीक्षा में घोटाला…फर्जी दस्तावेज से सहायक अग्निशमन अफसर बनी महिला गिरफ्तार

