10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे की पहल: अब AI की मदद से रुकेगी टिकटों की कालाबाजारी, RPF कसेगी आरोपियों पर शिकंजा

Rajasthan News: रेलवे ने पहल की है। अब आरोपियों की पहचान कर शिकंजा कसा जाएगा और AI की मदद से टिकटों की कालाबाजारी रुकेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

AI Use In Indian Railway: ट्रेनों के टिकट की कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नहीं है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एआइ की मदद से इस तरह की गतिविधियों को रोकेगी और आरोपियों पर शिकंजा कसेगी।

एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने बताया कि यात्री सुविधाओं को लेकर रेलवे नित नई तकनीक का उपयोग कर रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की मदद से असामान्य टिकट बुकिंग की गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सकेगी। इसके अलावा बायोमेट्रिक सत्यापन प्रणाली में चेहरे की पहचान व फिंगरप्रिंट स्कैनिंग जैसी तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसके शुरू होने से टिकट बुकिंग काउंटरों पर होने वाली अनाधिकृत गतिविधियों को रोका जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : Good News: यात्रियों के लिए आ गई अच्छी खबर, राजस्थान को मिलेगी नई ट्रेनों की सौगात, जिसमें होगी ये 12 हाईटेक सुविधाएं

डेटा का विश्लेषण होगा


रेल अधिकारी के मुताबिक एआइ की मदद से टिकट डेटा का भी विश्लेषण किया जाएगा। इससे कहां, किस रूट पर कब कालाबाजारी हो रही है, इसका पता लगाया जा सकेगा। इसकी रिपोर्ट के आधार पर रोकथाम के लिए कदम उठाए जाएंगे।