
Rain Alert: राजस्थान में जबरदस्त मानसून सक्रिय, हाड़ौती में मूसलाधार बारिश, कोटा बैराज के 6 गेट खोले, नदियां उफान पर
Rajasthan Monsoon : राजस्थान में मानसून सक्रिय है। पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। शनिवार को हाड़ौती अंचल में मूसलाधार बारिश हुई। इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शनिवार सुबह से शुरू हुआ बारिश का दौर देर शाम तक चलता रहा। बारिश से नदी-नाले उफन गए। कई रास्ते बंद हो गए। खेत लबालब हो गए, फसलें पानी में डूब गई। चम्बल नदी के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से इस सीजन में पहली बार कोटा बैराज के 6 गेट 7-7 फीट खोलकर 51 हजार 858 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। प्रशासन ने निचले इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया है। कोटा के गेपरनाथ और कर्णेश्वर में फंसे दो लोगों को रेस्क्यू टीम ने निकाला।
जिले के खातौली क्षेत्र में पार्वती और चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया। इसके चलते दोपहर 1 बजे करीब कोटा-श्योपुर मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। खातौली-सवाई माधोपुर मार्ग पर कैथूदा झरेर पुलिया पर करीब दो फीट पानी की चादर चल रही है। जिले के चेचट व सांगोद क्षेत्र के हरिपुरा गांव में बाढ़ के हालात हो गए। मौसम विभाग के अनुसार, कोटा में शाम 5.30 बजे तक 57.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें -
मोड़क स्टेशन क्षेत्र में तीन इंच बारिश दर्ज की गई। मुकुन्दरा जंगल का पानी रेलवे पुलिया के समीप वाले नाले में आ गया। पानी का बहाव अधिक होने से पुलिया पर दो से तीन फीट बहने लगा। पानी का बहाव अधिक होने से राष्ट्रीय राजमार्ग 52 बंद हो गया। इससे दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई।
मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना है। 29-31 जुलाई के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें -
Updated on:
28 Jul 2024 10:40 am
Published on:
28 Jul 2024 10:39 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
