8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के नए राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े कौन हैं, जानें

Rajasthan New Governor : राजस्थान को आज नया राज्यपाल मिल गया है। हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान के नए राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जानें कौन हैं राजस्थान के नए राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े?

2 min read
Google source verification

राजस्थान के नए राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े कौन हैं जानें

Rajasthan New Governor : हरिभाऊ किसानराव बागड़े को राजस्थान का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया। कलराज मिश्र का कार्यकाल रविवार 21 जुलाई को पूरा हो गया था। राजस्थान में सबके मन यह जिज्ञासा है कि हरिभाऊ किसानराव बागड़े कौन हैं? हरिभाऊ किसानराव बागड़े महाराष्ट्र के भाजपा के दिग्गज नेता हैं। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी को सफलतापूवर्क निभाया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने महाराष्ट्र सरकार में रोजगार मंत्री के पद पर भी कार्य किया।

13 वर्ष की आयु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हुए

हरिभाऊ किसानराव बागड़े ने 13 वर्ष की आयु में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हो गए थे। अपने काम के बदौलत वह काफी लोकप्रिय हो गए थे। उनकी लोकप्रियता को देखकर भाजपा ने उन्हें 1985 में पहली बार विधानसभा का टिकट दिया। हरिभाऊ औरंगाबाद जिले की फुलंब्री विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रहे हैं। हरिभाऊ को जनता और उनके साथ नाना नाम से भी पुकारते हैं।

यह भी पढ़ें -

फैमिली पेंशन के नियमों में बड़ा बदलाव, विधवा या तलाकशुदा पुत्री के लिए नए निर्देश जारी

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हरिभाऊ का हुआ था जन्म

हरिभाऊ किसानराव बागड़े का जन्म 17 अगस्त 1945 में महाराष्ट्र के औरंगाबाद के चित्तेपिम्पलगांव में हुआ था। उनका जीवन बेहद गरीबी में व्यतीत हुआ था। आजीविका चलाने के लिए कई साल तक औरंगाबाद के फुलंब्री में उन्होंने अखबार भी बेचा था। कृषि से उन्हें बेहद प्यार है। उन्होंने औरंगाबाद स्थित अपने घर का नाम कृषि योग रखा हुआ है।

कलराज मिश्र का कार्यकाल 21 जुलाई को हुआ समाप्त

राजस्थान के नए राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने कलराज मिश्र का स्थान लिया। कलराज मिश्र का कार्यकाल 21 जुलाई को समाप्त हो गया था। कलराज मिश्र ने 9 सितम्बर 2019 को राजस्थान में राज्यपाल पद की शपथ ली थी।

यह भी पढ़ें -

राजस्थान ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, पूरे देश में आया प्रथम, जानें कैसे