जयपुर

Rain Alert: मौसम ने बदली चाल, आईएमडी ने बारिश को लेकर दिया नया अपडेट

IMD Rain Alert: राजस्थान में मानसून की रफ्तार कम पड़ गई है। हवा की रफ्तार बढ़ने के साथ दिशा भी बदल गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने के आसार है छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

less than 1 minute read
Aug 08, 2023

IMD Rain Alert: राजस्थान में मानसून की रफ्तार कम पड़ गई है। हवा की रफ्तार बढ़ने के साथ दिशा भी बदल गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने के आसार है छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार 8 और 9 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में 10 और 11 अगस्त को बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 7 दिनों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
यह भी पढ़ें : 9 अगस्त के बाद आ सकता है मौसम में बदलाव, IMD ने जारी की Weather Forecast Report


10 और 11 अगस्त को यहां होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि 10 और 11 अगस्त को 48 घंटे में पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर में कुछ स्थानों पर और वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान कहीं कहीं 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग ने बताया है कि 12 और 13 अगस्त को मौसम शुष्क रहेगा।

Also Read
View All

अगली खबर