20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां हुई झमाझम बारिश, इन जिलों के लिए चेतावनी, बीसलपुर बांध में पानी की आवक फिर तेज

Rajasthan Weather Forecast: प्रदेश में शनिवार को अजमेर, सीकर, कोटा, कोटा, बूंदी, पाली व जालोर सहित कई जगहों पर बारिश हुई। बरसात से कई इलाकों में पानी भर गया। जयपुर में दिनभर बादलों की आवाजाही रही।

2 min read
Google source verification
rain in rajasthan weather

जयपुर। प्रदेश में शनिवार को अजमेर, सीकर, कोटा, कोटा, बूंदी, पाली व जालोर सहित कई जगहों पर बारिश हुई। बरसात से कई इलाकों में पानी भर गया। जयपुर में दिनभर बादलों की आवाजाही रही। अधिकतम तापमान 32.0 व न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा। सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में 25 मिनट में सवा दो इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार दस सितम्बर तक प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र वाले जिले में ही एक दो स्थानों पर भारी बारिश होगी। आठ सितम्बर को भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, चितौडगढ़़, बारां, झालावाड़, राजसमंद, सिरोही, प्रतापगढ़ शामिल है। इस दौरान चक्रवात के साथ बारिश होगी। पश्चिमी राजस्थान में बारिश की फिलहाल कोई चेतावनी नहीं है।


अजमेर को झमाझम ने किया तरबतर
अजमेर. दो दिन की चुप्पी के बाद घनघोर घटाएं शहर में बरसी। कहीं झमाझम बरसात हुई तो कहीं तेज बौछारें पड़ी। बरसात से शहर की प्रमुख सड़कों-गलियों, रिहायशी इलाकों में पानी भर गया। दिनभर रुक-रुक कर बारिश का दौर चला। सिंचाई विभाग ने 40 और मौसम विभाग ने 31.5 मिलीमीटर बरसात दर्ज की।

श्रीमाधोपुर में 25 मिनट में सवा दो इंच बारिश
सीकर. सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में महज 25 मिनट में सवा दो इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। अंचल के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई लेकिन दोपहर बाद नम हवाएं चलने से मौसम खुशनुमा रहा।

बीसलपुर बांध में पानी की आवक फिर तेज
अजमेर/मेवदाकलां. बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में बरसात का दौर जारी रहने से बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है। कंट्रोल रूम के अनुसार बांध के दो गेट खोल कर 12020 व क्यूसेक पानी की निकासी लगातार जारी है। बांध के जल ग्रहण क्षेत्र से जुड़ी बनास नदी के त्रिवेणी पर सुबह 2.50 मीटर गेज था जो देर शाम तक बढ़कर 2.60 मीटर हो गया। शनिवार को सुबह से एक गेट खोलकर 6010 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। बांध में पानी की अधिक आवक को देखते हुए शाम को एक गेट और खोलकर पानी की निकासी बढ़ा दी गई। बांध से जुड़ी दाईं मुख्य नहर में 95 क्यूसेक पानी छोड़ कर नीचे इलाके के तालाब एवं खाली पड़े एनिकट भरने का क्रम भी जारी है।

कोटा व बूंदी में झमाझम बारिश
कोटा. कोटा व बूंदी जिले में झमाझम बारिश हुई। कोटा में नए शहर क्षेत्र में रावतभाटा रोड व अनंतपुरा क्षेत्र में दोपहर में डेढ़ घंटे झमाझम बारिश हुई। बूंदी जिले में दोपहर बाद नैनवां, हिण्डोली, बड़ानयागांव, करवर व नोताड़ा में आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। सड़कों पर पानी बह निकला। वहीं रोटेदा-मंडावरा मार्ग दूसरे दिन शनिवार को भी अवरुद्ध रहा। पुलिया पर 12 फीट पानी के चलने से शिव मंदिर भी जलमग्न हो गया। शाम पांच बजे तक नैनवां में 10, हिण्डोली में 20 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि बारां व झालावाड़ में उमस व गर्मी का असर रहा।

कोटा बैराज के दो गेट खोल की निकासी
जवाहर सागर बांध में मशीनों के लिए पानी छोडऩे से कोटा बैराज में पानी की आवक बढ़ गई। इस कारण शनिवार को भी कोटा बैराज के दो गेट चार-चार फीट खोलकर 9890 क्यूसेक पानी की निकासी की गई।