Weather Forecast: राजस्थान में इस बार गर्मी के सीजन में भी खूब बरसात हो रही है। मार्च से शुरू हुआ आंधी-बारिश का दौर रुक-रुककर अभी भी जारी है।
Weather forecast राजस्थान में इस बार गर्मी के सीजन में भी खूब बरसात हो रही है। मार्च से शुरू हुआ आंधी-बारिश का दौर रुक-रुककर अभी भी जारी है। 13 से 18 मई के दौरान प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर आंधी-बारिश की स्थिति रही। कुछ जगह ओले भी गिरे। इसे लेकर मौसम केंद्र जयपुर ने रिपोर्ट जारी की। 1 मार्च से 18 मई तक प्रदेश में सामान्य से 204 प्रतिशत अधिक बारिश हुई। आंकड़ों के अनुसार पूर्वी राजस्थान में 271 प्रतिशत और पश्चिमी राजस्थान में 156 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। जिसके कारण कई वर्ष बाद अप्रेल व मई में गर्मी कम रही है।
रिपोर्ट में अगले दो सप्ताह का मौसम पूर्वानुमान भी जारी किया गया। जिसके अनुसार अगले दो सप्ताह प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होगी। 19-21 मई तक अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रह सकता है। जिससे तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री पहुंच सकता है। 21 और 22 मई से फिर आंधी-बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। 22 से 25 मई तक प्रदेश में आंधी-बारिश की स्थिति रहेगी। इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेगी। 26 मई से 01 जून के बीच कुछ भागाें में सामान्य से ज्यादा बारिश के आसार हैं।
शेखावाटी में तेज आंधी के साथ बारिश
शेखावाटी क्षेत्र में बुधवार देर रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई। चूरू में कई स्थानों पर बिजली के पोल गिर गए, कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए। करीब एक घंटे तक तेज हवा के साथ बारिश हुई। सीकर में भी ऐसा ही मौसम रहा। शेष सभी स्थानों पर मौसम शुष्क रहा।