
Bisalpur Dam: river water flow increase in dam
जयपुर। राजस्थान में मानसून सक्रिय है और कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। हाड़ौती समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई है। जयपुर, जोधपुर, बांसवाड़ा समेत कई जिलों में मेघ मेहरबान हुए। अगले 24 घंटे में 6 जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। हालांकि अब भी दक्षिण पूर्वी जिलों में बादलों की आवाजाही रहने पर भी मेघ मेहरबान नहीं हो रहे हैं। सर्कुलेशन सिस्टम के असर से आगामी दिनों में अन्य जिलों में भी मानसूनी गतिविधियां तेज होने की संभावना है।
24 घंटे में 6 सेमी बढ़ा जलस्तर
जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध से अच्छी खबर है। बांध के जलस्तर में अब तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और पिछले 24 घंटे में बांध का जलस्तर 6 सेंटीमीटर बढ़कर 313.65 आरएल मीटर तक जा पहुंचा है। बांध में पानी की आवक के लिए मददगार त्रिवेणी का जलस्तर 3.10 मीटर पर है। हालांकि बांध अब भी छलकने से 1.86 मीटर दूर है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।
तीन जिलों में झमाझम बारिश
जैसलमेर के रामदेवरा में देर रात से अलसुबह तक बारिश का दौर रहा। रामदेवरा क्षेत्र में जलजमाव होने पर जनजीवन प्रभावित हुआ। नोख में निचले इलाकों में भी बारिश से पानी भर गया। बूंदी के नमाना क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से श्यामू.नमाना मार्ग बंद हो गया। घोड़ा पछाड़ नदी की पुलिया पर 5 फीट तक पानी जमा होने से आवागमन बाधित रहा। बारिश से पानी खेतों में पानी जमा होने पर किसान धान की फसल लगाने में जुट गए। जोधपुर में लोहावट और मंडोर में सुबह तेज बारिश हुई।
बांसवाड़ा के घाटोल में तेज बारिश से नदी,नाले उफान पर आ गए
श्रीगंगानगर में घग्घर नदी उफान पर
श्रीगंगानगर जिले में घग्घर उफान पर आने से कई तटबंध टूट गए। श्रीविजयनगर में गांव 13 जीबी के पास तटबंध टूटने से करीब 250 बीघा से ज्यादा खेत जलमग्न हो गए। खेतों में पानी जमा होने पर नरमा.कपास की फसल बर्बाद हो गई है। हालांकि ग्रामीणों ने प्रशासन की मदद से तटबंध की मरम्मत कर खेतों में जा रहे पानी को रोका है।
जयपुर में धूप की आंखमिचौनी
राजधानी में सुबह बादल छंटने पर धूप की आंखमिचौनी रही। वहीं दोपहर तक फिर मौसम पलटा और आसमान में छाई घनघोर घटाएं शहर के कई इलाकों में जमकर मेहरबान हुई। तेज बौछारें गिरने पर शहरवासियों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली ।
इन जिलों में आज बारिश संभव
मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में जोधपुर, पाली, नागौर, बीकानेर, चूरू, बांसवाड़ा और झुंझुनूं जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में तेज बारिश के एक या दो दौर होने का भी पूर्वानुमान है।
Published on:
27 Jul 2023 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
