
जयपुर। चुनावी साल में वसुंधरा सरकार बेरोजगारों से किए गए अपने वादों को लेकर काफी सक्रिय होती दिख रही है। मंगलवार को मुख्यमंंत्री राजे की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में 1.29 लाख भर्तियों के कैलेंडर को मंजूरी दी गई। पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अप्रैल में इन भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर दिए जाएंगे और जुलाई तक सभी परीक्षाएं करा ली जाएंगी। प्रदेश में जुलाई तक 1.29 लाख नौकरियों के लिए भर्ती परीक्षाएं पूरी हो जाएंगी। जिनमें आरपीएससी व अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के जरिए 1.08 लाख भर्तियों के अलावा 21 हजार भर्तियां सफाईकर्मियों की होंगी।
जुलाई में होगी सबसे ज्यादा 64 हजार भर्तियां
आगामी विधान सभा चुनावों के मध्यनजर अब राजस्थान सरकार हर वर्ग को खुश करने में लगी है। ऐसे में सरकार ने राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को खुश करने के बजट 2018 में कई घोषणाएं भी की। अब सरकार इन घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा कर युवाओं का समर्थन प्राप्त करने का प्रयास कर रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में जहां 1.29 लाख भर्तियों के कैलेंडर को मंजूरी दी गई वहीं सभी परीक्षाओं को जुलाई तक पूरा करवाने की बात भी कही गई। ऐसे में जुलाई माह में सबसे ज्यादा 64 हजार भर्तियों की बात कही गई।
किस माह में कितनी भर्ती
मार्च- 3168
अप्रैल- 10400
मई - 12,000
जून - 40,000
जुलाई - 64000
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में और भी कई अहम फैसले हुए जिनमें भूतपूर्व सैनिकों को राज्य सेवा में ५ प्रतिशत आरक्षण, किसानों वर्ग को अगस्त तक २ लाख कृषि कनेक्शन जारी करने का प्रस्ताव, एनआईडी के लिए देहमीकला में 12 हजार 62 वर्गगज निशुल्क जमीन, बायोमास प्लांट लगाने की 2 साल की समय सीमा को बढ़ाकर 3 साल करना, बीएसएफ कर्मियों के लिए ग्रुप हाउसिंग के लिए देहमीकला में 12 हजार वर्गगज भूमि, राजस्थान माइन एंड जियोलॉजिकल डिपार्टमेंट में काम कर रहे 166 वर्कचार्ज कर्मचारियों को कनिष्ठ लिपिक के रूप में नियमित वेतन श्रृंखला दिया जाना आदि कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
Updated on:
21 Mar 2018 01:23 pm
Published on:
21 Mar 2018 12:23 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
