
जयपुर।
चुनाव खत्म होने के साथ ही अब ब्यूरोक्रेसी में फिर से हलचल शुरू होने जा रही है। राजस्थान की अफसरशाही के लिए सोमवार का दिन बेहद अहम रहा। दिन खास रहें के पीछे कारण है कि 11 आरएएस अधिकारियों का प्रमोशन तय हो गया हैं। मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की मौजूदगी में हुई बैठक में इनके नाम पर मुहर लग गई हैं। अब डीओपी जल्द ही नियुक्ति आदेश जारी कर सकता हैं।
बता दें कि 11 आरएएस अफसरों के प्रमोशन पर मुहर लगी है वे अब IAS बनने जा रहे हैं। दिल्ली में यूपीएस सी भवन में RAS से आईएएस में चयन के लिए समिति की हुई बैठक में नाम तय हुए।
इन RAS के नामों पर लगी मुहर
- 1989 बैच से चित्रा गुप्ता, अंतर सिंह नेहरा, आराधना सक्सेना,घनेन्द्र भान चतुर्वेदी, करण सिंह का प्रमोशन हुआ हैं।
- 1991 बैच में परमेश्वर लाल, महावीर प्रसाद वर्मा, विश्राम मीणा, कन्हैया लाल स्वामी,ओमप्रकाश के नाम को हरी झंडी मिली हैं।
इन RAS के प्रमोशन पर रुका फैसला
निष्काम दिवाकर के प्रमोशन पर फैसला फिर रुका हैं। चौथी बार दिवाकर का नाम प्रमोशन सूची से एकल पट्टा मामले में आरोपित होने के चलते लिफाफा बंद हुआ है। आठ आरएएस निराश भी हुए हैं। महेंद्र कुमार पारख, हृदयेश शर्मा, डीपी गुप्ता, लक्ष्मण कुड़ी, राजेन्द्र सिंह,नलिनी कंठोलिया,सोहनलाल शर्मा और मेघराज सिंह रतनू का प्रमोशन नहीं हुआ।
चयन समिति की बैठक में सीएस डीबी गुप्ता, RSRTC चेयरमैन राजहंस उपाध्याय प्रमुख सचिव रोली सिंह हुईं शामिल हुई। जल्दी ही बैठक के मीटिंग नोट स्वीकृत होंगे। इसके बाद DOP नियुक्ति आदेश जारी करेगा।
Published on:
27 May 2019 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
