
अपने घर से दूर किसी दूसरे शहर में कर रहे हैं पढ़ाई तो सरकार देगी प्रतिमाह दो हजार रुपए़, देखिए वीडियो, जानें क्या है योजना
अगर आप अपने घर से दूर किसी दूसरे शहर में रह कर कॉलेज में रेगुलर स्टूडेंट के रूप में अध्ययनरत हैं तो यह योजना आपके लिए हैं। राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत ऐसे 5000 विद्यार्थियों को सरकार दो हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके लिए विद्यार्थी 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत एससी एसटी के 1500-1500, अन्य पिछड़ा वर्ग के 750, अति पिछड़ा वर्ग के 750, आर्थिक पिछड़ा वर्ग के 500 छात्रों को योजना का लाभ मिल सकेगा। योजना में करीब 5000 विद्यार्थियों को 2000 रुपए प्रतिमाह अधिकतम 10 महीने के लिए राशि दी जाएगी। इस योजना के लिए अभ्यर्थी ईमित्र या एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के लिए पात्रता
. सामान्य वर्ग को छोड़कर सभी वर्गों को इस योजना का फायदा मिलेगा।
. राजस्थान के स्थाई निवासी आवेदन के पात्र होंगे ।
. विद्यार्थी स्नातक या फिर स्नातकोत्तर कक्षा में रेगुलर स्टूडेंट के रूप में एनरोल होना चाहिए।
. विद्यार्थी एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग से होना चाहिए।
. न्यूनतम 75% फीसदी अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा
.इस योजना का लाभ वहीं अभ्यार्थी उठा सकते हैं जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने घर से किसी दूसरे शहर में रह रहे हो
.केवल आरक्षित वर्ग के छात्र ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे
. सरकार के द्वारा संचालित छात्रावासों में रहने वाले छात्र इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे
योजना 2022 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,बैंक खाते का विवरण,मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो ,निवास प्रमाण पत्र ,राशन कार्ड।
यह भी पढ़ें : अब 11 दिसंबर को होगी रद्द की गई वनरक्षक भर्ती परीक्षा
ऐसे करें आवेदन
विद्यार्थी ईमित्र या एसएसओ आईडी से जन आधार कार्ड के माध्यम से https://sso.rajasthan.gov.in या https://www.sje.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कॉलेज शिक्षा विभाग उनके आवेदनों की जांच कर उन्हें विभागीय जिलाधिकारी को भेजेगा। वहां से स्वीकृति के बाद निर्धारित राशि का भुगतान विद्यार्थी के अकाउंट में आ जाएगी।
Published on:
17 Nov 2022 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
