
जिला शिक्षा विभाग का आदेश : अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जांचेंगी संस्था प्रधानों का कार्य! जानिए कैसे
जयपुर। Rajasthan Anganwadi Recruitment 2019 : आंगनबाड़ी में नाैकरी करने का सपना देखने वाली महिलाआें के लिए खुशखबरी है। महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्थान ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर आशा सहयोगिनियों के चयन के संबंध में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टराें काे निर्देश जारी किए हैं।
कलेक्टराें से कहा गया है कि अपने अधीनस्थ बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश प्रदान कर शीध्र कार्यवाही करना सुनिश्चित करवाएं। राजस्थान में (Anganwadi vacancy 2019 Rajasthan) 55816 मानदेयकर्मी पदों में से 51310 पदों पर आशा सहयागिनियाें का चयन हो चुका है। 4506 आशा सहयागिनियाें ( Asha Sahyogini Online Form ) का चयन किया जाना शेष है।
जिला कलेक्टराें काे निर्देश
- प्रत्येक माह जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में आशा सहयोगिनियाें के चयन ( Rajasthan Anganwadi Bharti 2019) के समीक्षा की जाकर शत प्रतिशत आशा सहयोगिनियाें का चयन करवाना सुनिश्चित करवाना।
- आशा चयन परिपत्र दिनांक 25/07/2017 के अनुसार, प्रत्येक वर्ष के माह जनवरी, अप्रेल, जुलाई और सितंबर में आशा सहयोगिनियाें के रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी करवाना।
- आशा सहयोगिनियाें के चयन हेतु विज्ञप्ति ( Anganwadi Rajasthan Vacancy 2019 ) जारी करने के 60 दिवस तक योग्य महिलाओं के आवेदन प्राप्त होने पर भी चयन प्रक्रिया पूर्ण न होने पर संबंधित बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित करें कि चयन संबंधी प्रकरण उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में गठित निगरानी समिति के समक्ष रखते हुए आशा चयन की प्रक्रिया पूरी की जाए।
- जिन आशा सहयोगिनियाें को आशा सॉफ्ट से डिएक्टिव कर दिया गया है अथवा जो सहयोगिनियां पिछले छह माह या इससे अधिक समय से कार्य नहीं कर रही हैं, ऐसी आशाओं की जांच करावाते हुए दोषी पाए जाने पर संबंधित खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से पत्र जारी करवाते हुए मानदेय सेवा से पृथक करने की कार्यवाही पूर्ण करवाएं।
-जिन आशा सहयोगिनियाें का चयन किया गया है। उनकी नामवार सूची मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध करवाएं। जिससे नव चयनित आशा सहयोगिनियाें को आधारभूत प्रशिक्षण दिया जा सके।
किस जिले में कितने पद खाली- Anganwadi District Wise Recruitment
जिला------------------खाली पद
अजमेर------------------104
अलवर------------------359
बांसवाड़ा------------------93
बारां------------------51
बाड़मेर------------------592
भरतपुर------------------121
भीलवाड़ा------------------104
बीकानेर------------------228
बूंदी------------------34
चित्तौड़गढ़----------------69
चूरू------------------78
दौसा------------------54
धौलपुर------------------77
डूंगरपुर------------------56
गंगानगर------------------121
हनुमानगढ़------------------43
जयपुर प्रथम-----------------94
जयपुर द्वितीय-----------------86
जैसलमेर------------------174
जालौर------------------420
झालावाड़------------------79
झूंझूनूं------------------28
जोधपुर------------------234
करौली------------------159
कोटा------------------51
नागौर------------------216
पाली------------------206
प्रतापगढ़------------------44
राजसमंद------------------86
सवाई माधोपुर--------------96
सीकर------------------35
सिरोही------------------140
टोंक------------------52
उदयपुर------------------122
wcd.rajasthan.gov.in recruitment 2019
Updated on:
20 Jun 2019 02:20 pm
Published on:
20 Jun 2019 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
