
पारख के बोल, गंभीर और कष्टदायक बीमारी व्यक्ति के पापों और बुरे कर्मों का फल
जयपुर।
राजस्थान विधानसभा में सोमवार को निरोगी राजस्थान नीति पर चर्चा हुई। चर्चा पर भाजपा विधायक ज्ञानचंद पारख ने चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि गंभीर और कष्टदायक बीमारी व्यक्ति के पापों का फल होता है। बिना गलत काम और पाप किए गंभीर कष्टदायक बीमारी नहीं होती। पारख ने कहा कि हम गलत काम नहीं करें, किसी की बददुआ नहीं लें, यह हमें जागृति लानी होगी। हम ईमानदारी से काम करें, लोगों की सेवा करें, सेवा सबसे बड़ा टीका है, जो सेवा करता है उसे गंभीर और कष्टदायक बीमारी नहीं होगी।
चर्चा के दौरान सदन में स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा विधायक अशोक लाहोटी में तकरार हुई। लाहोटी ने स्वास्थ्य मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए। लाहोटी ने आरोप लगाए कि कोटा के जेकेलोन अस्पताल में दर्जनों की संख्या में बच्चों की मौत हो गई, लेकिन मंत्रीजी को वहां जाने में कई दिन लग गए। यही नहीं स्वास्थ्य मंत्री बच्चों की मौत पर कारपेट पर चलते हैं, इस पर स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि लाहोटी बकवास कर रहे हैं। इन्हें चुप कराएं। लाहोटी ने सदन में कागज दिखाते हुए कहा कि मंत्री ने एनयूएचएम से एसी, कूलर, वाटर बॉटल, सोफे मांगे। विभाग के एसीएस ने मंत्री के लिए खरीद से इनकार किया। लाहोटी ने कहा कि मेरे पास इस नोटशीट की कॉपी है।
Published on:
17 Feb 2020 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
