पंकज श्रीवास्तव/भीलवाड़ा. सुवाना की ओर से भीलवाड़ा में प्रवेश करते ही बोर्ड नजर आते हैं, वस्त्रनगरी में आपका स्वागत है। यहां तैयार कपड़े की क्वालिटी के लिए देश-विदेश में छा चुके भीलवाड़ा में कुछ बड़ी मिलों के पलायन की बात अचरज में डाल देती है। हालांकि चंद मिलें ही मध्यप्रदेश गई हैं, लेकिन चंद सुविधाएं जुट जाएं तो इससे चार गुना ज्यादा निवेश यहां लौट सकता है। ये कहना है भीलवाड़ा टैक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन के अतुल शर्मा का। इनका कहना है कि मध्यप्रदेश में अतिरिक्त सुविधाएं मिलने से यहां की करीब पांच बड़ी मिलें पलायन कर गई।