21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान : Barmer RTI Activist मारपीट मामले में ‘एक्शन मोड’ पर CM Ashok Gehlot- दे डाले ये आदेश

Rajasthan Barmer RTI Activist Attack CM Ashok Gehlot reacts : 'एक्शन मोड' पर CM Ashok Gehlot- दे डाले ये आदेश

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर।

राजस्थान के बाड़मेर में आरटीआई कार्यकर्ता पर हुए जानलेवा हमले को लेकर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि जिला कलेक्टर को निर्देश देकर जोधपुर एमडीएम अस्पताल में भर्ती बदमाशों के हमले में घायल हुए बाड़मेर के आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम के स्वास्थ्य की जानकारी लेने भेजा है।


उन्होंने बताया अमराराम के परिजन उनके इलाज से संतुष्ट हैं। मुख्यमंत्री सहायता कोष से उन्हें 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि घटना के दिन से ही बाड़मेर कलेक्टर एवं एसपी से लगातार जानकारी ली जा रही है। अब घटना की जांच सीआईडी-सीबी से करने के निर्देश दिए हैं।

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर RTI कार्यकर्ताओं, व्हिसलब्लोअर, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सिविल सोसाइटी के संरक्षण के लिए बनाए गए सूचना प्रदाता संरक्षण अधिनियम, 2011 के नियम बनाने का अनुरोध किया है। यह बिल 21 फरवरी 2014 को राज्यसभा से पास हुआ। 9 मई 2014 को राष्ट्रपति महोदय ने इस बिल को सहमति दे दी थी। लेकिन 7 वर्ष से अधिक का समय बीतने के बावजूद केन्द्र सरकार ने इस अधिनियम के नियम नहीं बनाए हैं।


गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द इस के नियम बनाए जाएं जिससे कार्यकर्ताओं, व्हिसलब्लोअर, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि को संरक्षण मिल सके और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके।