प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 की दूसरी सूची जारी करवाने की मांग को लेकर युवा बेरोजगार अभ्यर्थियों ने सोमवार को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले स्वास्थ्य भवन के सामने मुर्गा बनकर प्रदर्शन किया। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि 5 दिसंबर को सचिवालय में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर आयोजित वार्ता में चिकित्सा विभाग शासन सचिव ने 15 दिसंबर तक दूसरी सूची जारी करने का वादा किया था जो अब तक पूरा नहीं हुआ। जिसके चलते अभ्यर्थियों ने पहले चिकित्सा मंत्री के आवास का घेराव किया था और अब स्वास्थ्य भवन का घेराव किया है। यादव ने कहा कि सूची जारी नहीं करना मुख्यमंत्री के आदेशों की अवमानना है।