
गहलोत चाहे जितने पेड वर्कर लगा लें, अपनी सरकार की नाकामियों को छिपा नहीं सकते-जोशी
जयपुर। नमो वॉलंटियर्स प्रदेश कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में किया गया। जिसमें प्रदेशभर की सभी विधानसभा क्षेत्रों से चयनित वॉलंटियर्स पहुुंचे। कार्यशाला में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि गहलोत सरकार हमारे ऊपर आरोप लगाती है कि हमने उनकी योजनाओं को बंद किया था। जबकि सच्चाई यह है कि 2018 में सत्ता में आते ही गहलोत सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया।
उन्होंने कहा कि खुद कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि सत्ता में आने के बाद बिजली बिल पर चार्ज नहीं बढ़ाएंगे लेकिन साढ़े चार साल में कई बार रेट बढ़ाए किसान कर्जमाफी का वादा झूठा निकला, बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं से वादाखिलाफी की गई। जोशी ने कहा कि नमो वॉलंटियर्स सायबर योद्धा हैं, समाज में ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से सीधा मैसेज पहुंचाने का काम करते हैं। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने नमो वॉलंटियर्स से प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम पूछे। कार्यशाला में प्रदेश मंत्री बिजेंन्द्र पूनिया, सोशल मीडिया संयोजक हीरेन्द्र कौशिक, आईटी संयोजक धनराज सोलंकी, सह संयोजक शिवम विजयवर्गीय आदि लोग मौजूद रहे।
प्रदेश का भाग बदलेंगे नमो वॉलंटियर्स
प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि अपनी रचनात्मकता के सहारे नमो वॉलंटियर्स प्रदेश का भाग्य अवश्य बदलेंगे। नमो वॉलंटियर्स के नाम के आगे उस आमदी का नाम जुड़ा है, जो 24 घंटे और सातों दिन देश के लिए काम करते हैं। हमारा सौभाग्य है कि हमें नरेंन्द्र भाई मोदी के रूप में एैसे प्रधानमंत्री मिले।
यह भी पढ़ें:-Rajasthan Politics: सीएम गहलोत ने कर दी बड़ी घोषणा, इसी माह से राजस्थान के लाखों लोगों को मिलेगा लाभ
युवाओं और किसानों के साथ धोखा
सासंद राज्यवर्धन सिह राठौड़ ने कहा कि युवाओं में प्रदेश की गहलोत सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। सरकार की नियत सही होती तो इन साढे चार सालों में किसानों और युवाओं से धोखा नहीं करती। गहलोत सरकार ने आम राजस्थानी के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है। प्रदेश में घूसखोरी अब आम हो गई है, कांग्रेस सरकार ने पहले विधायकों को लूट की खुली छूट दी अब जनता के लिए तिजोरी खोली है।
Published on:
11 Jul 2023 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
