scriptलोकसभा चुनाव से पहले एक संदेश से राजस्थान भाजपा के मंत्रियों में मची खलबली, जानिए क्या है BJP की बड़ी प्लानिंग | Rajasthan BJP has given responsibility to 21 ministers, 2 deputy cm and 2 MLAs on 25 Lok Sabha seats | Patrika News
जयपुर

लोकसभा चुनाव से पहले एक संदेश से राजस्थान भाजपा के मंत्रियों में मची खलबली, जानिए क्या है BJP की बड़ी प्लानिंग

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में राजस्थान के मंत्रियों की भी टेंशन बनी हुई है। उपमुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि उन्हें अपने प्रभार वाले लोकसभा सीट को अच्छे वोट मार्जिन से जिताना ही है।

जयपुरApr 14, 2024 / 09:29 am

Rakesh Mishra

rajasthan_bjp.jpg
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में राजस्थान के मंत्रियों की भी टेंशन बनी हुई है। उपमुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों को स्पष्ट संदेश दिया गया है कि उन्हें अपने प्रभार वाले लोकसभा सीट को अच्छे वोट मार्जिन से जिताना ही है। इसके बाद कई मंत्रियों में खलबली मची हुई है। खासकर, उन मंत्रियों की सांस फूली हुई है, जिन सीट पर टक्कर की स्थिति है। इनमें दौसा, नागौर, बाड़मेर-जैसलमेर, जोधपुर, झुंझुनूं लोकसभा सीट वाले प्रभारी मंत्रियों को ज्यादा सक्रियता दिखानी पड़ रही है। प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी दोनों प्रतिदिन हर सीट की रिपोर्ट ले रहे हैं। खास यह भी है कि इन्हें अपने विधानसभा क्षेत्र में भी फोकस करने के लिए कहा गया है, ताकि वहां भी वोटिंग ज्यादा हो। लोकसभा की 25 सीटों पर 21 मंत्री, दो उप मुख्यमंत्री और दो विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है।
कहां-क्या स्थिति
– दौसा- मंत्री किरोड़ीलाल मीना महवा में कार्यकर्ता सम्मेलन में कह चुके हैं कि कन्हैयालाल नहीं जीते तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।
– नागौर- कन्हैयालाल चौधरी लगातार इस सीट पर सक्रिय हैं। हर दिन लोकसभा सीट की कोर कमेटी से फीडबैक लिया जा रहा है।
बाड़मेर-जैसलमेर- यहां मंत्री जोराराम कुमावत हर पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बाड़मेर में प्रधानमंत्री की सभा से पहले एक जाति समुदाय से लगातार संपर्क में रहे।
मंत्रियों पर इन लोकसभा सीट की जिम्मेदारी
– गंगानगर- सुमित गोदारा
– बीकानेर- गजेन्द्र सिंह खींवसर
– चूरू- अविनाश गहलोत
– सीकर- गौतम दक
– जयपुर ग्रामीण- किरोड़ीलाल मीना
– जयपुर शहर- जोगाराम पटेल
– अलवर- सुरेश रावत
– भरतपुर- संजय शर्मा
– करौली-धौलपुर- जवाहर सिंह बेढम
– दौसा- राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़
– टाेंक-सवाईमाधोपुर- मदन दिलावर
– नागौर- कन्हैयालाल चौधरी
– जोधपुर- विजय सिंह
– बाड़मेर-जैसलमेर- जोराराम कुमावत
– जालोर-सिरोही- केके विश्नोई
– उदयपुर- हेमंत मीना
– बांसवाड़ा- बाबूलाल खराड़ी
– चित्तौड़ढ़- झाबर सिंह खर्रा
– राजसमंद- मंजू बाघमार
– भीलवाड़ा- हीरालाल नागर
उप मुख्यमंत्री
– अजमेर- दिया कुमारी
– कोटा- प्रेमचंद बैरवा

ये विधायक
– झुंझुनूं- महंत बालकनाथ
– पाली- जोगेश्वर गर्ग

ये भी पढ़ें- किरोड़ीलाल मीणा का कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा पर कटाक्ष, बोले – बुआ का टिकट कटवाया अब फूफा को हराऊंगा
https://youtu.be/kQ4VVrfmCKA

Hindi News/ Jaipur / लोकसभा चुनाव से पहले एक संदेश से राजस्थान भाजपा के मंत्रियों में मची खलबली, जानिए क्या है BJP की बड़ी प्लानिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो