
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया
जयपुर।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दिल्ली में प्रदेश के सांसदों सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेंगे। बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया भी शामिल होंगे। बैठक में संगठनात्मक सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।
विकास कार्यो और कोविड सहायता पर मंथन—
बैठक में कोविड-19 में पार्टी के सेवा ही संगठन के कार्य, मोदी सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार, सांसद विकास कार्यों सहित पार्टी की आगामी कार्ययोजना सहित विभिन्न बिंदुओं पर मंथन किया जाएगा।
उपचुनाव के लिए तय होगी भूमिका
बैठक में प्रदेश की दो सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर भी चर्चा की जाएगी। अगस्त में ही उदयपुर की वल्लभनगर और प्रतापगढ़ की धरियावाद सीटों पर चुनाव कार्यक्रम घोषित होने की संभावना है। पार्टी इन चुनावों को लेकर नेताओं की भूमिका तय करेगी। इसके अलावा राजस्थान सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति भी बनाएगी। बैठक में शामिल होने के लिए पूनियां बुधवार को दिल्ली रवाना हो गए थे।
Published on:
05 Aug 2021 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
