6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Board Exam देने वाले स्टूडेंट्स के लिए आई खुशखबरी, हो गया ये बड़ा ये बड़ा बदलाव

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को इस बार परीक्षा में पौने तीन घंटे की जगह सवा तीन घंटे का समय मिलेगा लेकिन उन्हें अपना सिलेबस पूरा पढऩा होगा।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 12, 2022


जयपुर।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को इस बार परीक्षा में पौने तीन घंटे की जगह सवा तीन घंटे का समय मिलेगा लेकिन उन्हें अपना सिलेबस पूरा पढऩा होगा। शिक्षा विभाग ने कोविड काल में सिलेबस में की गई 30 फीसदी की कटौती को निरस्त करते हुए इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
कोविड काल में सिलेबस में की गई कटौती निरस्त
गौरतलब है कि कोविड काल में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती कर शिथिलता प्रदान की थी, जिसे विभाग ने निरस्त कर दिया है। शिक्षा विभाग ग्रुप 6 की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। अब 2023 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा में उनका पूरा सिलेबस आएगा। उन्हें सभी विषयों का पूरा शतप्रतिशत सिलेबस पढऩा होगा।
परीक्षा पैटर्न में आंशिक बदलाव
विभागने परीक्षा के पैटर्न में भी आंशिक बदलाव किया है। इस बार परीक्षा में लघुउत्तरात्मक प्रश्रों में विकल्प नहीं दिए जाएंगे जो वर्ष 2022 की परीक्षा में दिए जा रहे थे। परीक्षा का पैटर्न 40 फीसदी वस्तुनिष्ठ,अतिलघुउत्तरात्मक,30 फीसदी लघुउत्तरात्मक,30 फीसदी दीर्घ उत्तरीय और निबंधात्मक ही रहेगा जो 2022 की परीक्षा में था।
समय फिर बढ़ाया
इसके साथ ही विभाग ने प्रश्नपत्र हल करने का समय एक बार फिर सवा तीन घंटे कर दिया है जो कोविड के कारण वर्ष 2022 में कम कर पौने तीन घंटे किया गया था।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़