
राजस्थान : कोरोना के कारण तनोट क्षेत्र में सीमा दर्शन बंद
-सेना ने किया प्रसिद्ध वॉर म्युजियम भी सैलानियों के लिए बंद
-सोनार किले स्थित फोर्ट म्युजियम में प्रवेश पर पाबंदी
-तनोट मंदिर में 25 मार्च से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रा मेले के आयोजन पर रोक
जैसलमेर। जैसलमेर जिले के भारत-पाक सीमा ( Indo-Pak Border ) पर स्थित तनोट क्षेत्र ( Tanot Area ) में देशी सैलानियों के लिए ( For Tourist ) सीमा दर्शन बंद कर ( Border visit closed ) दिया गया है। ( Jaipur News ) कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत सेना ने प्रसिद्ध वॉर म्युजियम भी सैलानियों के लिए बंद कर दिया है। इसी तरह सोनार किले स्थित फोर्ट म्युजियम में सैलानियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गयी है। जैसलमेर के जिला कलेक्टर नमित मेहता के आग्रह पर सीमा सुरक्षा बल ने भारतीय पाक सीमा के निकट विश्वविख्यात तनोट मातेश्वरी मंदिर में 25 मार्च से शुरू होने वाला चैत्र नवरात्रा मेला आयोजित नहीं करने का निर्णय किया है। विख्यात आरती के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या सीमित कर दी गई है।
-रामदेवरा : दर्शन का समय 16 से घटाकर किया छह घंटे
सूत्रों ने बताया कि रामदेवरा मंदिर में भी दर्शन का समय 16 घंटे से घटाकर मात्र 6 घंटे कर दिया है। इसके तहत श्रद्धालु दिन में तीन बार दो-दो घंटे दर्शन कर सकेंगे। मेहता ने बताया कि जिले के रामदेवरा कस्बे में स्थित प्रमुख रामदेवरा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या नियंत्रित करने के आदेश दिए हैं। उधर, राजस्थान फ्रंटियर के आई.जी अमित लोढ़ा ने बताया कि जिला कलेक्टर के आग्रह पर 25 मार्च से तनोट मंदिर में होने वाला चैत्र नवरात्रा मेला स्थगित कर दिया गया है। मंदिर में श्रृद्धालुओं की संख्या सीमित की जा रही है।
-राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय में वेलनेस सेंटर
सूत्रों के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय में भी 400 व्यक्तियों की क्षमता का वेलनेस सेंटर एवं आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इसमें अन्य देशों में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट करके यहां लाकर रखा जाएगा। इसके लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
Updated on:
18 Mar 2020 08:44 pm
Published on:
18 Mar 2020 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
