29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छे-अच्छों के छक्के छुड़ाता है चौथी क्लास का अर्जुन, सीएम गहलोत तक को करना पड़ गया वीडियो कॉल

- चर्चा में है 'आज का अर्जुन'! सभी 50 ज़िले कंठस्त- फर्राटे से बता जाता है नाम, उदयपुर के खेमपुर गांव में छात्र है अर्जुन गाडरी, चौथी क्लास के बालक के टैलेंट से सीएम गहलोत भी प्रभावित- वीडियो कॉल में हौंसला अफ़ज़ाई, 21 हज़ार की आर्थिक मदद  

2 min read
Google source verification
5.jpeg

जयपुर।

राजस्थान में 19 नए ज़िलों और तीन नए संभागों की घोषणा लगातार चर्चा में है। राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक इन नई घोषणाओं पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आनी जारी हैं। इस सभी चर्चाओं के बीच उदयपुर के मावली उपखंड के खेमपुर गांव का रहने वाला अर्जुन गाडरी भी चर्चा में है। वजह उसका प्रदेश के सभी 50 ज़िले कंठस्थ होना है।

'रिएलिटी चेक' में भी पास
चौथी क्लास में पढ़ने वाले अर्जुन की इस अनूठी प्रतिभा को जानकार खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक अचंभित हो गए। सीएम गहलोत ने खुद अर्जुन से वीडियो कॉल पर बातचीत की और बातों ही बातों में उसके टैलेंट का 'रिएलिटी चेक' भी कर लिया।

सुनाए 50 जिलों के नाम, मुख्यमंत्री प्रभावित
सीएम गहलोत ने विडियो कॉल के ज़रिए अर्जुन से बात की और पारिवारिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। अर्जुन ने अध्यापक बनने की इच्छा जाहिर की। इस बातचीत के दौरान अर्जुन ने 50 जिलों के नाम सुनाए, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री बहुत प्रभावित हुए।

ये भी पढ़ें : 67 साल लगे 26 से 50 जिले बनने में, समझिए राजस्थान में अब नए जिलों की गणित

21 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता
छात्र अर्जुन गाडरी के टैलेंट और परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने सीएम रिलीफ फंड से 21 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की।

प्रेरित करती है अर्जुन की स्मरण शक्ति: सीएम गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने छात्र अर्जुन गाडरी से वीडियो कॉल बातचीत अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी जारी की। इस पोस्ट पर सीएम गहलोत ने लिखा, ' नए जिलों एवं संभागों की घोषणा के अगले दिन ही इनके नाम याद कर सुनाते कक्षा 4 के विद्यार्थी अर्जुन गाडरी का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो कॉल के माध्यम से इस प्यारे बच्चे से बात कर आशीर्वाद दिया।उदयपुर के खेमपुर के मेधावी नौनिहाल अर्जुन का राजस्थान के प्रति प्रेम, स्मरण शक्ति और जागरूकता बड़ों को भी प्रेरित करती है।'

ये भी पढ़ें : राजस्थान में जिलों का सफर - 67 साल में 26 से हुए 50, दूसरी बार टूटा जयपुर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
महज़ चौथी क्लास के अर्जुन का फर्राटेदार लहज़े में प्रदेश के सभी 50 ज़िले बोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हर कोई उसके इस टैलेंट की तारीफ़ कर रहे हैं।