29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget 2022 LIVE Update : खुल गया ‘जादूगर’ का पिटारा, जानें सीएम Ashok Gehlot की घोषणाएं

Rajasthan Budget 2022 LIVE Update : सीएम Ashok Gehlot का बजट भाषण शुरू, यहां देखें बड़ी और ख़ास बातें

4 min read
Google source verification
Rajasthan Budget 2022 LIVE Update Latest News Ashok Gehlot announcemen

[MORE_ADVERTISE1]

जयपुर।

15 वीं विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार का चौथा बजट पेश कर। मुख्यमंत्री का बजट भाषण ठीक सुबह 11 बजने के साथ ही शुरू हो गया। लोकलुभावन बजट पेश करने का मकसद सभी वर्गों को साधने की बनी हुई है। वहीं ऐसा पहली बार हो रहा है जब विधानसभा में आज कृषि बजट भी अलग से पेश किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में वर्ष 2022-23 का राज्य बजट पेश करते हुए बम्पर ऐतिहासिक घोषणाएं की है। इनमें शहरी क्षेत्रों में रोजगार, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए, बिजली उपभोक्ताओं को अनुदान और सड़क के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ रुपए खर्च करना शामिल हैं।

सीएम अशोक गहलोत बजट भाषण: ख़ास बातें

- सीएम गहलोत का बजट भाषण शुरू
- भाजपा विधायक राजेन्द राठौड़ सहित अन्य सदस्य खड़े हुए
- कटारिया कटारिया बोले कि हम तैयार हैं, लेकिन हमारे विषय को भी सुने , फिर भाजपा विधायक बैठ गए
- गहलोत ने कहा कि भविष्य की कार्य योजना का बजट पेश कर रहे हैं

- पहला कृषि बजट पेश कर रहे हैं, कोरोना के हालात रहे 2 साल तक, 70 प्रतिशत जन घोषणा पत्र के वादे पूरे किये

- बजट, किसानों, पशु पालकों, व्यापारियों, विद्यार्थियों, चिकित्सा, विशेषज्ञों सिविल सोसाइटी समेत सभी वर्गों को ध्यान में रखकर यह बजट बनाया गया है

- शहरों में रोजगार सुनिश्चित करने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना लागू होगी

- शहरों में रोजगार के लिए इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना , 100 दिन का रोजगार, 800 करोड़ का खर्च होंगे, नरेगा में 125 दिन का गांवो में रोजगार

- हमने अधिकांश घोषणाओं को धरातल पर उतारा है, यह हमारे कुशल वित्तीय प्रबंधन के कारण संभव हुआ है

- शिक्षा में नुकसान की भरपाई के लिए विद्यार्थियों के लिए चलाए जाएंगे तीन माह का ब्रिज कोर्स

- ना पूछो मेरी मंजिल कहां है? सीएम ने कहा, वसुंधरा जी आपसे प्रेरणा लेकर बोलना सीखा है...फिर कहा...मत पूछो कि मेरी मंजिल कहा है,अभी तो मैंने सफ़र का इरादा किया है...ना हारूंगा होसला जिन्दगीभर,यह मैंने किसी से नहीं अपने आप से वादा किया है..

- चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना का बढ़ा दायरा, पांच लाख से दस लाख किया गया दायरा, चिरंजीवी कार्ड नहीं तो कलेक्टर कर सकेंगे निशुल्क इलाज के लिए निर्देशित, ओपीडी में मरीज को पूरा खर्च नहीं देना पड़ेगा

- 7 लाख से ज्यादा लोगों ने 233 करोड़ का कैशलेस इलाज कराया, चिरिंजीवी योजना की सीमा दस लाख की गई, कॉकलियर इंप्लांट, ऑर्गन ट्रांस प्लांट भी फ्री में होगा. चिरंजीवी योजना में कलेक्टर को दिया गया अधिकार, बिना कार्ड के भी पात्र व्यक्ति को मिलेगा फ्री में ईलाज.

- 118 घरेलू उपभोक्ताओं को राहत, 100 यूनिट तक उपभोग वालों को 50 यूनिट फ्री बिजली, समस्त घरेलू उपभोक्तओं को 150 यूनिट तक 3 रुपए प्रति यूनिट का अनुदान, 150 से 300 तक 2 रुपए प्रति यूनिट, 4500 करोड़ का आएगा भर

- 18 जिलों में नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे, एसएमएस मेडिकल कॉलेज में पांच नए चिकित्सा विभाग होंगे शुरू, जयपुर महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट का होगा विकास, जयपुर जोधपुर कोटा, अजमेर में नया मेडिकल इंस्टीट्यूट, 1000 स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे

- कोरोना काल में शिक्षा में हुए नुकसान के लिए स्कूली विद्यार्थियों के लिए 3 माह का ब्रिज कोर्स शुरू किया जायेगा.

- जुलाई, 22 में रीट की परीक्षा प्रस्तावित की गई, इस परीक्षा के लिए पुराने अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जाएगा, रीट परीक्षा के समय दी गई समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, रीट में पदों की संख्या 32 से बढ़ाकर 62 हजार करा दी गई है

- एक लाख 25 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही हैं। इसके अलावा 1 लाख ओर नई भर्ती करेंगे

- आवासीय खेल अकेडमी खोली जाएगी. पैरा ओलंपिक में पदक विजेताओं को 25 बीघा जमीन मिलेगी. टोंक में बहु उद्देशिय इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा. प्रदेश के कई कस्बों में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा.

- अगले वर्ष में 32 औद्योगिक क्षेत्र को विकसित किया जाएगा, 120 औद्योगिक क्षेत्र में 150 करोड़ की लागत से विकास किया जाएगा, पेट्रोलियम क्षेत्र में 1,40,000 रोजगार लाए जाएंगे

- दिल्ली के उदयपुर हाउस में 500 युवाओं के लिए 300 करोड़ रुपए की लागत से नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल एंड फेसिलेशन सेंटर बनेगा। सेंटर में दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी वाले युवा ठहर सकेंगे।

- भर्ती परीक्षा में धांधली रोकने के लिए बनेगी एंटी चीटिंग सेल

- सीआईएसएफ की तर्ज पर आरआईएसएफ का गठन, एक हजार सुरक्षाकर्मियों की होगी भर्ती

- बढेगी इंदिरा रसोई, 358 इंदिरा रसोई से बढ़कर 1000 इंदिरा रसोई होगी संचालित, 250 करोड़ रुपए होगा खर्च

- राजस्थान एससी—एसटी विकास कोष की राशि 100 करोड़ से बढ़कर हुई 500 करोड़, 100 करोड़ का ईडब्ल्यूएस कोष का गठन

- बेघर लोगों के लिए मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह योजना शुरू होगी

- प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के विकास के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी

- चार संभागों 1500 करोड़ रुपए के खर्च से राजस्थान स्मार्ट सिटी येजना की घोषणा होगी

- जयपुर मेट्रो से बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक फेज वन सी, मानसरोवर से 200 फुट बाइपास तक फेज वनबी, एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा होंगे खर्च

- 10 नए बस टर्मिनल पर खर्च होंगे 750 करोड़ रुपए, सिंधी कैम्प बस स्टैंड को बनाया जाएगा आई एस बीटी हब

- उदयपुर और कोटा में विकास प्राधिकरण का होगा गठन

- 50 हजार एकड़ क्षेत्र में पौधरोपण, विभिन्न जिलों में बोटेनिकल गार्डन की स्थापना

- इंटरस्टेट हवाई सेवाओं को मिलेगा प्रदेश में फिर से बढावा, एडवेंसर्स टूरिज्म स्कीम को भी मिलेगा बढावा, पर्यटक गाइडों की होगी भर्ती

- प्रदेश के मदरसे अब स्मार्ट क्लासरूम में बदले जाएंगे। पहले चरण में करीब 500 मदरसों को बनाया जाएगा स्मार्ट मदरसा

संबंधित खबरें

- 108 की तर्ज पर अभय कमांड सेंटर डायल 100 और 112 से जोड़ते हुए 500 मोबाइल पुलिस यूनिट की घोषणा, अभय कमांड कंट्रोल सेंटर से जुड़े कैमरों की संख्या 10 हजार से 30 हजार की जाएगी

Story Loader