29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Silver Price Hike: ‘चांदी रखने वालों की हुई चांदी’, सर्राफा बाजार में आया भूचाल, जानें और कितने बढ़ेंगे भाव?

Silver Price Hike: चांदी के लगातार बढ़ रहे भाव ने सर्राफा बाजार में भूचाल ला दिया है। एक सप्ताह के भीतर चांदी के भाव 50 हजार से अधिक बढ़ गए। वहीं सालभर में चांदी ने चार गुना से अधिक का रिटर्न दिया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

Jan 29, 2026

Silver Price Hike

फाइल फोटो-पत्रिका

जयपुर। चांदी के लगातार बढ़ रहे दाम से एक्सपर्ट भी हैरान हैं। चांदी में निवेश करने वाले मौजूदा समय में चांदी काट रहे हैं। वहीं शादियों का सीजन होने के बाद भी ग्राहक दुकानों की तरफ फटक नहीं रहे हैं। ज्वेलर्स इन दिनों दुकानों पर रेट का समाचार देख रहे हैं। वहीं इस तरह से बढ़ रहे चांदी के दामों की वजह से कारखानों में काम नहीं जा रहा है। एक्सपर्ट इन स्थितियों को देखकर हैरान हैं।

जहां एक ओर ज्वेलरी शोरूम सूने पड़े हैं और कारीगर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, वहीं छोटे निवेशकों के चेहरे खिले हुए हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अब लोग सिर्फ 10 रुपये से चांदी में निवेश कर रहे हैं और आंकड़ों के मुताबिक इस माध्यम से निवेश करने वालों को अब तक करीब 240 फीसदी तक का मुनाफा मिल चुका है। शुद्धता की गारंटी और मोबाइल से तुरंत खरीद-बिक्री की सुविधा ने आम आदमी को भी अमीर बनने का सपना दिखा दिया है।

क्या यह शुरुआत है किसी बड़े तूफान की ?

वैश्विक वित्तीय विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा उछाल थमने वाला नहीं है। ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी और एलबीएमए (लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन) के ताजा सर्वे में संकेत दिए गए हैं कि साल के अंत तक चांदी 5 लाख से 6 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है। जयपुर सर्राफ समिति बड़ी चौपड़ के मंत्री अश्विनी तिवारी बताते हैं कि चार दशक के कारोबार में उन्होंने कभी नहीं देखा कि चांदी इतनी तेजी से 50 डॉलर से सीधे 100 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाए। यह उछाल असाधारण ही नहीं, बल्कि चौंकाने वाला है।

इस रफ्तार से बढ़े चांदी के भाव

पूरे देश के सर्राफा बाजारों में इन दिनों अफरा-तफरी का माहौल है। बीते मंगलवार को चांदी के दाम में एक ही दिन में 40,500 रुपये की छलांग लगी, तो बुधवार को फिर 15,000 रुपये की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई। पलक झपकते ही चांदी 4 लाख रुपये प्रति किलो के पार निकल गई। बाजार में ऐसा उछाल वर्षों में नहीं देखा गया।

आखिर क्यों बढ़ रहा चांदी का भाव?

विशेषज्ञ चार बड़े कारण गिना रहे हैं। पहला, चीन ने चांदी के निर्यात पर सख्ती करते हुए खनन में कटौती कर दी है। दूसरा, सोलर पैनल और इलेक्ट्रिक वाहनों में चांदी की बढ़ती खपत ने मांग को कई गुना बढ़ा दिया है। तीसरा, दुनिया भर के केंद्रीय बैंक अपनी मुद्राओं को सुरक्षित रखने के लिए भारी मात्रा में सोना-चांदी जमा कर रहे हैं। चौथा और सबसे बड़ा कारण डिजिटल निवेश है, जिसने आम लोगों को भी बाजार से जोड़ दिया है।

साल की शुरुआत में ही चांदी ने रचा इतिहास

साल 2026 की शुरुआत ने कीमती धातुओं के बाजार में नया इतिहास लिख दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी पहली बार 100 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच चुकी है। इसका सीधा असर भारत पर पड़ा और एमसीएक्स पर चांदी 4,07,456 रुपये प्रति किलो पर खुली। एक ही सप्ताह में करीब 50 हजार रुपये की उछाल के साथ चांदी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग