27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम गहलोत ने बदली Profile PIC, सड़क से सोशल मीडिया तक कर रहे बजट की ब्रांडिंग

राज्य बजट 10 को: जनता की उम्मीदें सातवें आसमान पर, हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाने पर रहेगा जोर

less than 1 minute read
Google source verification
ashok gehlot

सीएम गहलोत ने बदली Profile PIC, सड़क से सोशल मीडिया तक कर रहे बजट की ब्रांडिंग

जयपुर। प्रदेश के आमजन से लेकर हर खास तक को 10 फरवरी का इंतजार है। इस दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा में अपने वर्तमान कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे। इस बार का राज्य बजट हो सकता है लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेर दे। इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार की वापसी को लेकर बजट लोकलुभावन रहने वाला है। इसी के चलते सभी की उम्मीदें परवान पर है।

राजस्थान में यह पहला मौका है जब राज्य सरकार बजट की ब्रांडिंग कर रही है। राज्य सरकार ने भी शहर भर में होर्डिंग्स लगवाएं हैं। जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फोटो के साथ तीन शब्द लिखे हुए हैं...... बचत, राहत, बढ़त। मुख्यमंत्री ने अपनी सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक भी बदल दी है। उनकी नई प्रोफाइल पिक भी वही की गई है, जिसके होर्डिंग्स शहर में लगे हैं। जिनमें एक ही संदेश दिया जा रहा है, 'बचत, राहत, बढ़त'।

बढ़ेगा दायरा: सामाजिक सुरक्षा की योजना ला सकती है राज्य सरकार
ऑटो, रिक्शा या टैक्सी ड्राइवर्स, खुद का व्यवसाय करने वालों के लिए सरकार सामाजिक सुरक्षा की योजना ला सकती है। सरकार हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़ाने का प्रयास करेगी। सरकार जयपुर के अल्बर्ट हॉल का नाम बदल सकती है। प्रदेश के किसानों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाकर उन्हें 750 से 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन दिए जाने की घोषणा हो सकती है। खेती -किसानी का बजट इस बार अलग से पेश किया जाएगा। यदि आप युवा हैं, महिला या खिलाड़ी हैं, तो पूरी सम्भावना है कि सीएम का बजट भाषण आपके लिए किसी सौगात से कम नहीं होगा।