Rajasthan Budget 2024-25 Date : राजस्थान विधानसभा में तीन जुलाई से बजट सत्र शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से आज बजट को लेकर संवाद किया जाएगा। सीएम आज एनजीओ, सिविल सोसायटी व उपभोक्ता फोरम के प्रतिनिधियों से बजट पर संवाद करेंगे। सीएमओ के कांफ्रेंस हॉल में संवाद कार्यक्रम होगा। इसके बाद किसान, पशुपालक, डेयरी संघों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद रखा गया है। मुख्यमंत्री शर्मा आने वाले चार दिन में विभिन्न समूहों के साथ बजट को लेकर मंथन करेंगे। इस दौरान इन समूहों के प्रतिनिधि बजट से अपनी अपेक्षाएं बताएंगे, वहीं मुख्यमंत्री भी इन वर्गों को अपने विजन से अवगत कराएंगे। सीएम ने पिछले दिनों भी कुछ वर्गों से बजट को लेकर संवाद किया। लेकिन उन बैठकों में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी शामिल नहीं हो पाई थी। लेकिन आज मौजूद रहेगी।