19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget: नई सरकार के आने से पहले ही राज्य बजट की तैयारियां शुरू

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। सरकार बदलेगी या वर्तमान सरकार ही रिपिट होगी। इसका फैसला नतीजों से ही सामने आएगा। लेकिन वर्ष 2024—25 के बजट की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। वित्त विभाग ने बजट को लेकर विभागवार बैठकों की तारीखें तय करने के साथ ही बजट मीटिंग में रखे जाने वाले प्रस्तावों को लेकर भी निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Nov 30, 2023

sachivalya.jpg

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। सरकार बदलेगी या वर्तमान सरकार ही रिपिट होगी। इसका फैसला नतीजों से ही सामने आएगा। लेकिन वर्ष 2024—25 के बजट की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। वित्त विभाग ने बजट को लेकर विभागवार बैठकों की तारीखें तय करने के साथ ही बजट मीटिंग में रखे जाने वाले प्रस्तावों को लेकर भी निर्देश दिए हैं।

साल 2024-25 के लिए बजट बैठकें 15 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। ये बैठकें 16 जनवरी 2024 तक चलेगी। विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि आय—व्यय अनुमान 2024-25 तैयार करते समय बजट अनुमानों का विश्लेषण, बजट घोषणा, प्रतिबद्ध दायित्वों और योजनान्तर्गत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए करें। जन घोषणा पत्र के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की जाए। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक के व्यय, सिस्टम पर दर्ज बकाया बिल और शेष अवधि के लिए अनुमानित व्यय के आधार पर संशोधित अनुमान 2023-24 के प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएं। जिन बजट मदों में पिछले 3 साल से व्यय नहीं हो रहा और आगामी साल में भी व्यय होने की संभावना नहीं हो तो, उसमें कोई प्रावधान प्रस्तावित नहीं किया जाए।

यह भी पढ़ें:-सीएम गहलोत ने जनता के फैसले को माना सर्वोपरी, डोटासरा की गलतफहमी चुनाव परिणाम बाद हो जाएगी दूर

फरवरी में पेश हुआ था बजट

चुनावी साल को देखते हुए इस साल फरवरी में बजट पेश किया गया था। नई सरकार का गठन होने के बाद इस बार भी जल्द बजट पेश होने की संभावना है। बजट सत्र के दौरान नए विधायकों की शपथ भी होगी।