Live

Rajasthan Budget Session 2025 Live: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन जिले रद्द करने के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट स्थगित करने के बावजूद भी जिलों पर चर्चा के मुद्दे पर गतिरोध बना रहा। हालांकि, दो बजे बाद जिलों के मुद्दे पर बना गतिरोध दूर हो गया।
विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अब जिलों को खत्म करने को लेकर लगे स्थगन प्रस्ताव पर अनुमति दे दी है। स्पीकर ने कहा कि गुरुवार को नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी और गंगापुर विधायक रामकेश मीणा को बोलने की अनुमति दी जाएगी, इसके बाद मंत्री इस मुद्दे पर जवाब देंगे।
2025-02-05 03:20:20 pm
विधानसभा में सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने ड्रग्स का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कच्ची बस्तियों में संगठित गिरोह के माध्यम से ड्रग्स का अवैध कारोबार हो रहा है। प्रशासन की जानकारी के बावजूद भी शहर में मादक पदार्थ बेचे जा रहे है। जिससे जयपुर के युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है।
2025-02-05 03:15:48 pm
विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अब जिलों को खत्म करने को लेकर लगे स्थगन प्रस्ताव पर अनुमति दे दी है। स्पीकर ने कहा कि गुरुवार को नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी और गंगापुर विधायक रामकेश मीणा को बोलने की अनुमति दी जाएगी, इसके बाद मंत्री इस मुद्दे पर जवाब देंगे।
2025-02-05 03:06:25 pm
विधानसभा में जिलों के मुद्दे पर स्थगन को अनुमति देकर वापस लेने पर बना गतिरोध दूर हो गया है।
2025-02-05 12:23:31 pm
विधानसभा में आज नए संभाग और जिले खत्म करने के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। बजट सत्र के दौरान कांग्रेस नए संभाग और जिले खत्म करने के मुद्दे बहस करना चाहती थी। लेकिन संसदीय कार्यमंत्री ने ऐसा करने से रोक दिया। उनका कहना था कि जिन मुद्दों पर कोर्ट में केस चल रहा है, उन्हें सदन में नहीं उठाया जा सकता है। इस पर टीकाराम जूली ने कहा कि बीजेपी चर्चा से भी डर रही है। जो जिले कोर्ट में गए है, उनकी हम बात नहीं करेंगे। इसके बाद स्पीकर ने कहा कि मैंने नियम पढ़ने के बाद फैसला किया है कि आज इस पर चर्चा नहीं होगी। इस पर विधानसभा में हंगामा हो गया। जिसके चलते सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
2025-02-05 12:15:54 pm
मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ ने जयपुर शहर में नई बसों की खरीद का प्रश्न उठाया। जिस पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि जल्द ही नई बसों के टेंडर पूरे हो जाएंगे। नई 150 बसें भारत सरकार देगी, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। राज्य सरकार द्वारा 300 बसों की निविदा भी प्रक्रियाधीन चल रही है।
2025-02-05 12:11:07 pm
विधायक गोपाल लाल शर्मा ने मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लंबित कृषि कनेक्शन का प्रश्न किया। जिस पर मंत्री हीरालाल नागर ने कुसुम योजना के तहत तीनों विद्युत वितरण निगम में की गई व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुसुम योजना के तहत प्लांट स्थापित किए और आगे भी स्थापित होंगे।
2025-02-05 12:06:36 pm
विधायक गणेश घोघरा ने रामसागड़ा डूंगरपुर में महिला छात्रावास खोलने की कार्य योजना का प्रश्न किया। जिस पर मंंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि जनजाति विभाग महिला छात्रावास नहीं खेालता है और न ही नियमों में है। तभी विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि आप फिर टीएडी मंत्री क्यों बने हैं? जब आप जनजाति क्षेत्र का विकास ही नहीं कर सकते? इस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विधायक को टोकते हुए कहा कि आप पूरक प्रश्न पूछ सकते हैं। कोई टिप्पणी नहीं कर सकते है।
2025-02-05 11:53:22 am
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते हुए विधायक लक्ष्मण मीणा ने पहला सवाल पूछा। उन्होंने बस्सी विधानसभा क्षेत्र के महाविद्यालय में रिक्त पदों का मुद्दा उठाया। जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि बच्चों के भविष्य की हमें चिंता है। जल्द भर्ती करवाई जाएगी। जिस पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आपत्ति जताई। जिस पर विधानसभा में हंगामा हो गया।
2025-02-05 10:55:50 am
सदन में आज राजस्थान फाइनेंशियल सर्विसेज डिलीवरी लिमिटेड, राजस्थान पुलिस आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड, राजस्थान वित्त निगम के लेखों पर सीएजी का अंकेक्षण, राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड, पाठ्यपुस्तक मंडल की ऑडिट रिपोर्ट, राजस्थान बोर्ड आफ मुस्लिम वक्फ जयपुर, जेडीए जयपुर, राजस्थान रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम, बीकानेर कृषि विश्वविद्यालय, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर, श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर, कृषि विश्वविद्यालय कोटा, कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर और राजस्थान राज्य भंडारण व्यवस्था निगम का वार्षिक प्रतिवेदन रखा जाएगा।
2025-02-05 10:51:20 am