Rajasthan Budget Session 2025 Live: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ आज सुबह 11 बजे शुरू हुई। इस दौरान पहले ही प्रश्न के दौरान विधानसभा में हंगामा हो गया।
Rajasthan Budget Session 2025 Live: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन जिले रद्द करने के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट स्थगित करने के बावजूद भी जिलों पर चर्चा के मुद्दे पर गतिरोध बना रहा। हालांकि, दो बजे बाद जिलों के मुद्दे पर बना गतिरोध दूर हो गया।
विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने अब जिलों को खत्म करने को लेकर लगे स्थगन प्रस्ताव पर अनुमति दे दी है। स्पीकर ने कहा कि गुरुवार को नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी और गंगापुर विधायक रामकेश मीणा को बोलने की अनुमति दी जाएगी, इसके बाद मंत्री इस मुद्दे पर जवाब देंगे।