जयपुर

राजस्थान उपचुनाव: डोटासरा के गढ़ में हारी कांग्रेस, रिश्वतकांड में फंसे MLA के इलाके में जीती BAP

Rajasthan Politics: राजस्थान में 9 जून 2025 को घोषित नगर निकाय और पंचायत उपचुनाव के नतीजों ने सियासी माहौल को गरमा दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 में से 28 सीटों पर कब्जा जमाया।

2 min read
Jun 09, 2025
जयकृष्ण पटेल और गोविंद सिंह डोटासरा, फोटो- X हैंडल

Rajasthan Politics: राजस्थान में 9 जून 2025 को घोषित नगर निकाय और पंचायत उपचुनाव के नतीजों ने सियासी माहौल को गरमा दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 36 में से 28 सीटों पर कब्जा जमाया, जबकि कांग्रेस को मात्र 4 सीटों से संतोष करना पड़ा। पिछले आम चुनाव में बीजेपी को इनमें से केवल 15 सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार पार्टी ने अपनी सीटों की संख्या में वृद्धि की। दूसरी ओर, कांग्रेस को 15 से घटकर 4 सीटों पर सिमटने का करारा झटका लगा।

12 जिलों में बीजेपी का दबदबा

राजस्थान के 12 जिलों में हुए इन उपचुनावों में बीजेपी ने 27 सीटों पर अपने प्रत्याशियों और 1 सीट पर समर्थित प्रत्याशी के साथ जीत हासिल की। जिला परिषद की 6 में से 5 सीटें, पंचायत समिति की 18 में से 12 सीटें और नगर पालिका की 12 में से 10 सीटें बीजेपी के खाते में गईं।

अलवर, अजमेर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बालोतरा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली और सिरोही जैसे क्षेत्रों में बीजेपी ने मजबूत प्रदर्शन किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस जीत को राजस्थान सरकार की जनहितकारी नीतियों और विकास योजनाओं पर जनता की मुहर बताया।

कांग्रेस की कमजोरी उजागर

उपचुनाव के नतीजों ने कांग्रेस की कमजोर स्थिति को और स्पष्ट कर दिया। खासकर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र में भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि डोटासरा अपने ही क्षेत्र में उम्मीदवार को जीत नहीं दिला सके, जो कांग्रेस की कमजोर संगठनात्मक स्थिति को दर्शाता है। राठौड़ ने दावा किया कि जनता अब कांग्रेस के झूठ और छलावे को बर्दाश्त नहीं कर रही।

बीजेपी ने इन नतीजों पर खुशी जताते हुए कार्यकर्ताओं को बधाई दी। मदन राठौड़ ने कहा कि यह जीत न केवल कांग्रेस के खोखले दावों को उजागर करती है, बल्कि बीजेपी की नीति, नीयत और नेतृत्व में जनता के विश्वास को भी मजबूत करती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह परिणाम बीजेपी के विकासोन्मुखी कार्यों का परिणाम है।

यहां देखें वीडियो-


जयकृष्ण पटेल के क्षेत्र में BAP की जीत

बांसवाड़ा की गांगड़तलाई पंचायत समिति के वार्ड नंबर 10 में बीएपी की उम्मीदवार शारदा देवी ने 78 मतों के अंतर से जीत हासिल की। शारदा देवी को 1756 वोट मिले, जबकि भाजपा की रायसा देवी को 1678 और कांग्रेस की सुरता देवी को केवल 329 वोट प्राप्त हुए। बीएपी की इस जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। गौरतलब है कि यह जीत बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल के विधानसभा क्षेत्र में हुई है, जो वर्तमान में 20 लाख रुपये के रिश्वतकांड मामले में जेल में बंद हैं।

क्यों हुए थे उपचुनाव?

बताते चलें कि ये उपचुनाव उन सीटों पर हुए, जिनका कार्यकाल दिसंबर 2024 में समाप्त हो गया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव के चलते उपचुनाव स्थगित कर दिए गए थे, लेकिन बाद में राज्य निर्वाचन आयोग ने 8 जून 2025 को मतदान की तारीख तय की। मतदान शांतिपूर्ण रहा और नतीजों ने बीजेपी की मजबूत स्थिति को रेखांकित किया।

Published on:
09 Jun 2025 08:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर