
जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। गहलोत ने ट्वीट कर खुद के 'पॉज़िटिव' होने की जानकारी दी है ।
उन्होंने ट्वीट किया, ' कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।'
इससे पहले CM अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत बुधवार को संक्रमित हो गई थीं। दोनों घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दो मंत्रियों, सांसद एवं विधायकों सहित कई जनप्रतिनिधि कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह के साथ उनकी पत्नी चित्रा सिंह और पुत्री हर्षणी सिंह की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमित होने के बाद पूरे परिवार ने खुद को अपने दिल्ली स्थित आवास में क्वारंटीन कर लिया है, जहां वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में तीनों ही सदस्यों का उपचार शुरू किया गया है।
झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह, बीजेपी MLA अशोक लाहोटी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिंह डोटासरा भी कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अपने घर पर आइसोलेट हैं। इससे पहले स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेस विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत, विधायक अमीन कागजी, कृष्णा पूनियां, रीटा चौधरी, रामनिवास गावड़िया, पाना चंद मेघवाल, गोपाल बाहेती एवं पृथ्वीराज मीणा कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इन जनप्रतिनिधियों के अलावा राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं।
Updated on:
29 Apr 2021 11:24 am
Published on:
29 Apr 2021 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
