
Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma : मंत्रिमंडल में किसकी खुलेगी लॉटरी, जानिए कौन-कौन हो सकते हैं शामिल
राज्य की नई सरकार 15 दिसंबर को शपथ लेने जा रही है। सीएम, डिप्टी सीएम के साथ करीब 12 से 13 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। ऐसे में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है कि आखिरी मंत्रिमंडल के चेहरे कौन होंगे ? पार्टी ने जिस तरह भजन लाल शर्मा को सीएम बनाकर चौंकाया है, ऐसे में मंत्रियों के चेहरे भी चौंकाने वाले होंगे। चर्चा यही है कि वरिष्ठों को दरकिनार कर इस बार नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। इनमें कई ऐसे चेहरे भी होंगे जो पहली बार चुनाव जीते हैं। कार्यकर्ताओं ने गुणा-भाग भी शुरू कर दिया है।
एमपी और सीजी में नहीं हुई मंत्रियों की शपथ
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में केवल सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण करवाया गया है। पार्टी तीनों प्रदेश में एक ही पैटर्न पर चल रही है। ऐसे में संभावना है कि राजस्थान में भी सीएम भजन लाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को ही शपथ दिलाई जा सकती है।
इन लोगों के नाम चर्चा में
मंत्रियों की बात की जाए तो कई चेहरे ऐसे हैं, जिनका नाम चर्चा में चल रहा है। वरिष्ठों की बात की जाए तो अनिता भदेल, मंजू बाघमार, सिद्धि कुमारी, मदन दिलावर, जोगाराम पटेल, जोगेश्वर गर्ग, संदीप शर्मा, जितेंद्र गोठवाल जैसे नाम चर्चा में हैं । इसी तरह नए चेहरों की बात की जाए तो संजय शर्मा, शत्रुघ्न गौतम, नौक्षम चौधरी, बाबा बालकनाथ, महंत प्रतापपुरी, शैलेष सिंह, दीप्ति किरन माहेश्वरी, कुलदीप धनखड़ जैसे नाम भी मंत्री बनने की दौड़ में है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के नए सीएम भजन लाल का एक सच जो आप नहीं जानते
Published on:
13 Dec 2023 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
