15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम गहलोत की 19 जिलों की नई सौगात के बाद अब तहसीलों को तोहफा देने की तैयारी

Rajasthan: सीएम गहलोत की 19 जिलों की नई सौगात के बाद अब तहसीलों को तोहफा देने की तैयारी

less than 1 minute read
Google source verification
सीएम गहलोत Gifts to Tehsils

सीएम गहलोत की 19 जिलों की नई सौगात के बाद अब तहसीलों को तोहफा देने की तैयारी

जयपुर. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने दौसा जिलों को सौगात देते हुए उप तहसीलों को नई तहसीलों में क्रमोन्नत किया है। राजस्थान में दौसा जिले की उप तहसील भाण्डारेज को तहसील में क्रमोन्नत किया गया है। साथ ही जिले में नवीन उप तहसील देलाड़ी, बालाहेड़ी तथा गीजगढ़ स्थापित की जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

गहलोत के इस निर्णय से आमजन को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों के निस्तारण में राहत मिलेगी। क्रमोन्नत तहसील भाण्डारेज में दो भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त तथा चार पटवार मण्डल शामिल होंगे। नवीन उप तहसील देलाड़ी में 1 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 2 पटवार मण्डल तथा बालाहेडी में एक भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, एक पटवार मण्डल तथा गीजगढ़ में एक भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, तीन पटवार मण्डल शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट में प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए नए तहसील कार्यालय खोलने, उप तहसीलों के क्रमोन्नयन एवं नए उप तहसील खोलने की घोषणाएं की थीं।

सौगात में बदलने लगी हैं घोषणांए
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने बजट से घोषणाओं को पूरा करने में लगे हैं, कुछ में शुरूआत हो गई तो कुछ में होना बाकी है। जिसमें प्रमुख नए उप तहसील, तहसील, उपखण्ड, नगर पालिका, प्रदेश के सभी जिलों नए उप तहसील, तहसील, उपखण्ड, नगर पालिका आदि खोले व क्रमोन्नत किए जाने की घोषणा की थी। उप तहसील- रावतभाटा, भीनमाल, सीकर एवं मालपुरा में अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय खोले जायेंगे। रींगस, माधोराजपुरा, जयपुर एवं टपूकड़ा साथ ही अलवर में नवीन उपखण्ड कार्यालय खोले जाना प्रस्तावित हैं। राजलदेसर, मांढण, प्रतापगढ़, रूदावल, जुरहरा, हदा, बाटाडू, भांडारेज, जालसू, पिलानी एवं रायथल उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत किया जायेगा। बघेरा, डूंगरा छोटा, हरसानी, ददरेवा, बसई, नादनपुर, नारंगदेसर, रेनवाल मांजी, चंदवाजी, गीजगढ़, बबाई, कैलादेवी, लूणवा (नावा), दीनदारपुरा, कल्याणपुर एवं रिडमलसर में उप तहसील खोली जायेंगी।