
rajasthan-cm-updates-bjp-declared-new-face-mla-meeting-on-12-december
भाजपा अपने निर्णयों से चौंकाती आई है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जिस तरह से मुख्यमंत्री घोषित किए गए हैं, उससे सभी लोग आश्चर्यचकित हैं। अब मंगलवार को राजस्थान में मुख्यमंत्री की घोषणा होगी, ऐसे में कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि आखिर राजस्थान की कमान किसके हाथ में आएगी।
पार्टी सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ में आदिवासी और एमपी में ओबीसी चेहरे को सीएम बनाया गया है। ऐसे में पार्टी राजस्थान में सामान्य जाति के चेहरे को सीएम बनाया जा सकता है। राजस्थान में भाजपा ने अब तक राजपूत को ही सीएम बनाया है। इस बार भी इस समुदाय के कई चेहरे विधायक हैं। मगर जिस तरह के निर्णय एमपी और छग में लिए गए हैं, उसी तरह राजस्थान में भी निर्विवाद चेहरे को ही सीएम बनाया जाएगा।
दोनों सीएम विधायक हैं
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जिन नेताओं को सीएम बनाया गया है, दोनों ही वर्तमान में विधायक हैं। ऐसे में राजस्थान में भी उम्मीद जताई जा रही है कि नया सीएम 115 विधायकों में से ही एक हो सकता है। हालांकि कई सांसद, केंद्रीय मंत्री भी इस दौड़ में हैं। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी किसी नॉन विधायक को भी राजस्थान की बागडोर सौंप सकती है।
डिप्टी सीएम बनना तय
एमपी में सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में भी डिप्टी सीएम बनाए जाने की संभावना है। ऐसे में राजस्थान में भी दो उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की पूरी संभावना है। यहां भी कई जातियों को सीएम और डिप्टी सीएम के जरिए साधा जाएगा।
Published on:
11 Dec 2023 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
