27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान कांग्रेस में प्रियंका की सबसे ज्यादा डिमांड… सबसे अधिक होगी सभाएं

लोकसभा चुनाव: प्रियंका गांधी के पास रह सकती है राजस्थान में लोकसभा चुनाव की कमान, सबसे ज्यादा दौरे, राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी करेंगे जनसभा

less than 1 minute read
Google source verification
priyanka gandhi

राजस्थान कांग्रेस में प्रियंका की सबसे ज्यादा डिमांड... सबसे अधिक होगी सभाएं

राजस्थान में इस बार लोकसभा चुनाव की कमान प्रियंका गांधी के पास रह सकती है। बताया जा रहा है कि राजस्थान में सबसे ज्यादा दौरे प्रियंका गांधी के ही होंगे। जनसभा राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी करेंगे। लेकिन प्रियंका की सभाओं को लेकर ज्यादा उम्मीदवार डिमांड कर रहे हैं। इसके अलावा पार्टी के दूसरे प्रदेश के कुछ नेताओं के नाम भी बताए जा रहे हैं। अभी पार्टी 6 अप्रेल की जयपुर की प्रस्तावित रैली को लेकर तैयारी में जुटी है।

जनता का घोषणा पत्र, इसलिए जनता के बीच रही लॉन्चिंग
लोकसभा चुनाव में अक्सर कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र दिल्ली में ही मीडिया के समक्ष जारी करती आई है। इस बार जनसभा में जनघोषणा पत्र जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जनता के बीच तैयार घोषणा पत्र को जनता के बीच ही जारी करने के चलते जयपुर के दिल्ली के नजदीक होने की वजह से रैली के लिए चुनाव गया है।

कार्यकर्ताओं को ज्यादा बुलाया जा रहा
6 अप्रेल को जनसभा में जनता से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लाने पर फोकस किया जा रहा है। इसके लिए बूथ और मंडल स्तर के कार्यकर्ता को लाने के लिए पार्टी के बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस रैली में जयपुर के आसपास के 5 लोकसभा क्षेत्रों के 40 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को लाया जाएगा।