19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में नहीं टूट रही कोरोना संक्रमण की चैन, 74 हजार के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

— जोधपुर, जयपुर और बीकानेर जिलों ने बढ़ाई चिंता— आज सुबह 8 जिलों में 610 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि — जोधपुर फिर आगे, मिले 136 मरीज

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Aug 26, 2020

corona_in_rajasthan.jpg

जयपुर। राजस्थान कोरोना संक्रमण को लेकर चिंताजनक स्थिति में है। पिछले 10 दिनों में ही यहां 13 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। राज्य में कुल 73935 कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जोधपुर, जयपुर जैसे बड़े जिले इस संक्रमण से सबसे ज्यादा पीड़ित हैं।

भले ही रिकवरी रेट 80 फीसदी हो, लेकिन संक्रमण की चैन ना टूटना राज्य के लोगों को रिस्क में डाल रही है। अब छह महीने बाद जब लोग सावधानी बरतते हुए थक चुके हैं, तो यह रिस्क और भी बढ़ जाता है। आज सुबह के आंकड़े देखें तो सिर्फ 8 जिलों से 610 नए मरीजों की पुष्टि हुई हैं। हालांकि मौत के आंकड़े फिर स्थिर हैं। सुबह 6 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में अब तक 986 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। हर जिला अब संक्रमण के चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुका है।

इन 8 जिलों से मिले नए संक्रमित
राज्य में सबसे ज्यादा सैम्पल जोधपुर जिले से लिए गए हैं और यहीं से सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। आज सुबह ही यहां से 136 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। राजधानी जयपुर में 126 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं बीकानेर में भी हर दिन 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। सुबह के आंकड़ों में यहां से 127 संक्रमित दर्ज किए गए हैं। इनके अलावा अजमेर में 58, अलवर में 70, पाली में 40, कोटा में 28 और सीकर में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। मौतों की बात करें तो आज बीकानेर में 2, जयपुर में 3 और सीकर से 1 कोरोना संक्रमित की मौत दर्ज हुई है।

रिकवरी रेट 80 प्रतिशत पर
राज्य में रिकवरी रेट अभी भी 80 प्रतिशत पर है, जो राहत मानी जा सकती है। लेकिन इससे पहले यही रिकवरी रेट 90 से ज्यादा भी थी। अभी राज्य में इस रिकवरी रेट के चलते ही एक्टिव केस 14607 हैं, जो कुल मरीजों की तुलना में कम है। आज 216 मरीज रिकवर हो चुके हैं, 216 को ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक 58 हजार 342 मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। इनमें से 57592 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। जांच की बात करें तो राज्य में 21 लाख 66 हजार 744 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इनमें से 20 लाख 91 हजार 316 लोगों की जांच नेगेटिव आई है। अभी 1493 जांच की रिपोर्ट आना बाकी है।