19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में केजरीवाल बोले-राजस्थान में आप पार्टी किसी से नहीं करेगी गठबंधन

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा और प्रमुख विपक्ष कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

less than 1 minute read
Google source verification
Arvind Kejriwal

जयपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा और प्रमुख विपक्ष कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा आप पार्टी प्रदेश में अन्य किसी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी।

केजरीवाल रविवार को किसान महापंचायत के अध्यक्ष एवं आप नेता रामपाल जाट को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराने के बाद मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनकी पार्टी किसी से गठबंधन नहीं करेगी और विधानसभा की कुल दो सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि देश में किसानों के हालात बहुत खराब हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही किसानों पर ध्यान नहीं दिया हैं और दिल्ली में आप की सरकार ने हमेशा गरीबों, किसानों का ध्यान रखा और दिल्ली में एक बार अकाल के समय किसानों को बीस हजार रुपए प्रति किलो मुआवजा दिया गया था।

उन्होंने केन्द्र सरकार पर किसानों की फसल बीमा योजना के तहत किसानों को कोई फायदा नहीं पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके तहत किसानों को इसका एक पैसा नहीं मिला हैं तथा बीमा कंपनियां इसका फायदा उठा गई।

उन्होंने कहा कि यह योजना केवल भाजपा बीमा योजना बनकर रह गई हैं। राज्य में पूर्व में कांग्रेस के पांच साल के शासन से लोग दुखी थे और इसके कारण भाजपा शासन में आई और अब भाजपा के पांच वर्ष के शासन में जनता फिर दुखी हैं और अब पांच साल कांग्रेस और पांच साल भाजपा का शासन का सिलसिला बंद होगा और अबकी बार तीसरा विकल्प आप के लिए जनता सकारात्मक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी जनता ने सकरात्मक कदम उठाते हुए आप को आगे लाई थी।