scriptRajasthan election 2018 LIVE: पाकिस्तान से लौटे गजानन्द ने 36 साल बाद डाला वोट | Rajasthan election 2018 LIVE | Patrika News
जयपुर

Rajasthan election 2018 LIVE: पाकिस्तान से लौटे गजानन्द ने 36 साल बाद डाला वोट

हवामहल सीट पर सपरिवार पहुंचे मतदान करने

जयपुरDec 07, 2018 / 01:22 pm

Mridula Sharma

gajanand

Rajasthan election 2018 LIVE: पाकिस्तान से लौटे गजानन्द ने 36 साल बाद डाला वोट

जयपुर. लोकतंत्र के पर्व का जश्न पाकिस्तान से लौटै गजानन्द शर्मा ने भी मनाया। गजानन्द ने करीब 36 साल बाद अपने मत का प्रयोग किया। हवामहल विधानसभा क्षेत्र में गजानन्द सपरिवार वोट डालने पहुंचे।

उनके साथ बेटा मुकेश शर्मा और पत्नी भी वोट डालने पहुंची। उन्होंने सीताराम बाजार स्थित संस्कृत कॉलेज में वोट डाला। वोट डालने के बाद बेटे ने गजानन्द शर्मा ने फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान वो काफी खुश नजर आ रहे थे।
करीब 36 साल बाद पाकिस्तान से स्वदेश लौटे गजानन्द शर्मा को कुछ ही दिन पहले मतदाता पहचान पत्र मिला। उन्होंने 1980 के बाद पहली बार वोट डाला।

गौरतलब है कि वर्ष 1982 में घर से निकले गजानंद शर्मा का मई 2018 तक पता नहीं चल सका था कि वह कहां हैं। इसी वर्ष 7 मई को सामोद थाना पुलिस के जरिए जयपुर में माउंट रोड स्थित फतेहराम का टीबा में रहने वाली उनकी पत्नी मखनीदेवी को पता चला कि गजानन्द जिन्दा हैं और पाकिस्तान की जेल में बन्द हैं। जबकि वह वर्षों से विधवा की जिंदगी जी रही थी। इसके बाद गजानंद की वापसी के प्रयास शुरू हुए और आखिरकार पाकिस्तान से रिहा होकर 14 अगस्त को घर लौटे थे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan election 2018 LIVE: पाकिस्तान से लौटे गजानन्द ने 36 साल बाद डाला वोट

ट्रेंडिंग वीडियो