जयपुर।
प्रदेश में स्वतंत्र,निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने चुनाव आचार संहिता की सख्ती से पालना लिए ड्रग्स,शराब तस्करों पर शिकंजा कसना और मजबूत कर दिया है। वहीं मतदाताओं को प्रभावित करने लिए चोरी छुपे लाई जा रही नकदी,फ्रीबीज सामग्री की धरपकड तेज कर दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि एसएसटी टीम,पुलिस,आबकारी विभाग चुनाव आचार संहिता की पालना पूरी सख्ती से करा रहे हैं। राज्य में 2018 के चुनाव की 65 दिन की चुनाव आचार संहिता के मुकाबले 22 दिन में ही 510 प्रतिशत ज्यादा ड्रग्स,शराब,नकदी,फ्रीबीज सामग्री जब्त की जा चुकी है जो अपने आप में एक रेकार्ड है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने कहा कि चुनाव आचार संहिता की सख्ती से पालना के लिए एफएसटी,आबकारी,पुलिस और प्रशासन का तंत्र इस तरह तैयार किया है कि किसी भी सूरत में मतदाताओं को प्रभावित करने वाली किसी तरह की सामग्री चुनाव से पहले या चुनाव के दौरान मतदाताओं तक नहीं पहुंच सकती है। राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष पर मिल रही सूचनाओं के आधार पर भी ड्रग्स,शराब,नकदी और फ्रीबीज सामग्री काके जब्त किया जा रहा है। जैसे जैसे मतदान की तारीख पास आएगी वैसे ही चुनाव आचार संहिता का शिकंजा और कसता चला जाएगा।
जब्ती के इस तरह बन रहे हैं रेकार्ड
जयपुर 61.52
अलवर 18.37
उदयपुर 18.35
बीकानेर 17.89
जोधपुर 17.16
चित्तौडगढ़ 16.65
नागौर15.19
भीलवाड़ा- 14.90
बांसवाड़ा 14.41
कोटा- 13.88
बूंदी- 13.65
बाडमेर- 12.57
हनुमानगढ- 11.46
सिरोही 10.41
गंगानगर- 10.40