
PM Narendra Modi
Rajasthan Chunav 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस व अन्य दलों के केन्द्रीय नेताओं का प्रचार बुधवार से तेज हो गया है। इसी क्रम में पीएम नरेन्द्र मंत्री ने बुधवार को बाड़मेर के बायतू में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने 'भारत माता की जय' से अपना संबोधन शुरू किया। अपने संबोधन में मोदी ने सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है कि प्रदेश से कांंग्रेस की सरकार जा रही है और भाजपा की सरकार आ रही है।
उन्होंने आगे कहा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव है। उन राज्यों में भी कांग्रेस का डिब्बा गोल होने वाला है, अब राजस्थान की बारी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि साफ होने का मजा तब है जब पोलिंग बूथ में जाकर 'सफाई' की जाए। युवाओं को बहन-बेटियों से सीखना चाहिए। जिस तरह दिवाली से पहले महिलाएं घरर के कोने-कोने की सफाई करती हैं, उसी तरह मेरा उनसे आग्रह है कि मतदान के दिन राजस्थान से कांग्रेस सरकार का सफाया कर दें।
मेरा सौभाग्य की राजस्थान आया
लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज मैं प्रदेश की बहनों के बीच आया हूं। माता-बहनों को देशभर में मुफ्त इलाज की सौगात दी। उनकी गरिमा की भी चिंता है इसलिए करोड़ों शौचालय बनवाए ताकि खुले में शौच जाने की शर्मिंदगी नहीं उठानी पड़े। प्रदेश में 50 लाख घरों मे पाइप से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई। का ंग्रेस के लोग पानी जैसे पुण्य के काम में भी कमीशन खाते हैं। बाड़मेर-जैसलमेर में पानी को लेकर योजनाओं का काम नहीं हुआ, उसमें भी कांग्रेस की सरकारन भुगतान कर दिया।
महिला अपराध में नबंर 1 राज्य बना राजस्थान
राज्य सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में राजस्थान महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों में पूरे देश में नंबर 1 राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए मोदी ने आगे कहा कि जब राज्य के मुखिया यह कहे कि महिला अपराधों के अधिकतर मामले झूठे हैं, तो इससे अपराधियों के हौंसले और बुलंद हो जाते हैं। वहीं, कांग्रेस के नेता और मंत्री राज्य को मर्दों की धरती बताकर भी महिलाओं का अपमान करते हैं।
80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज
पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी भूखा नहीं सोए, इसके लिए केंद्र सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मुहैया करवा रही है। अगले साल 2024 में भाजपा की फिर से सरकार बनने पर इस योजना को पांच साल के लिए और बढ़ा दिया जाएगा। इसके लिए मेरा आप लोगों से अनुरोध है कि केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनाएं। मोदी की गारंटी का मतलब है हर गारंटी पूरी होने की गारंटी। कांग्रेस गरीबों को धोखा देती है। उनसे किए वादे पूरे नहीं करती है। पीएम आवास के तहत करोड़ों घर बनाए।
पेपर लीक माफिया के भरोसे छोड़ा
राजस्थान में हुए पेपर लीक को लेकर भी पीएम मोदी ने अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने गुवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए युवाओं को पेपर लीक माफिया के भरोसे छोड़ दिया है।
तुष्किरण की नीति अपनाती है कांग्रेस
वहीं, कांग्रेस की नीतियों पर भी पीएम ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जरा सोचिए, जहां जहां कांग्रेस की सरकार बनती है, वहीं पर आतंकियों, दबंग और दंगाइयों के हौसले बुलंद हो जाते हैं। यह सब कांगे्रस की तुष्टिकरण की नीतियों के कारण होता है। राजस्थान की संस्कृति की रक्षा के लिए प्रदेश में भाजपा की सरकार होनी चाहिए। पिछले पांच वर्षों में प्रदेश के लोग शांति से तीज-त्योहार शांति से नहीं बना पाए हैं। इस दौरान कभी दंगे, तो कभी पत्थरबाजी होती है। इसलिए, यहां से कांग्रेस की सरकार को हटाना बेहद जरूरी है।
Published on:
15 Nov 2023 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
