जयपुरPublished: Nov 15, 2023 05:52:31 pm
जमील खान
Rajasthan Chunav 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस व अन्य दलों के केन्द्रीय नेताओं का प्रचार बुधवार से तेज हो गया है। इसी क्रम में पीएम नरेन्द्र मंत्री ने बुधवार को बाड़मेर के बायतू में जनसभा को संबोधित किया।
Rajasthan Chunav 2023 : विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस व अन्य दलों के केन्द्रीय नेताओं का प्रचार बुधवार से तेज हो गया है। इसी क्रम में पीएम नरेन्द्र मंत्री ने बुधवार को बाड़मेर के बायतू में जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने 'भारत माता की जय' से अपना संबोधन शुरू किया। अपने संबोधन में मोदी ने सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने मन बना लिया है कि प्रदेश से कांंग्रेस की सरकार जा रही है और भाजपा की सरकार आ रही है।