जयपुर

राजस्थान में कांग्रेस का एक्शन, 49 बागी छह साल के लिए निष्कासित, इन नेताओं पर हुई कार्रवाई

भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी बागियों पर कार्रवाई करते हुए 49 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश की 44 विधानसभा सीटों पर ये बागी चुनाव मैदान में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के सामने चुनाव मैदान में उतरे हैं।

2 min read
Nov 15, 2023

जयपुर। भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी बागियों पर कार्रवाई करते हुए 49 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश की 44 विधानसभा सीटों पर ये बागी चुनाव मैदान में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के सामने चुनाव मैदान में उतरे हैं। इन्हें हाल ही प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने अंतिम मौका दिया था।

उन्होंने कहा था कि जो भी नेता चुनाव मैदान में उतरे हैं वे पार्टी प्रत्याशी को समर्थन देकर रियायर हो जाएं। लेकिन किसी ने भी पार्टी प्रत्याशी को समर्थन नहीं दिया। इसके बाद गुरुवार को प्रभारी रंधावा ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए तुरन्त प्रभाव से पार्टी से छः वर्ष के लिए निष्कासित करने का आदेश जारी कर दिया है।

इन नेताओं पर हुई कार्रवाई
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में जौहरीलाल मीना, राहुल कुमार मीना, शीला मीना, पुष्कर में श्रीगोपाल बाहेती, श्रीगंगानगर में करूणा अशोक चाण्डक, नगर में डॉ. गोविन्द शर्मा, सादुलशहर में ओम बिश्नोई, सिवाना में सुनील परिहार, केशोरायपाटन में राकेश बोयत, छबड़ा में नरेश कुमार मीना, सवाईमाधोपुर में डॉ. अजीजुद्दीन आजाद, मालपुरा में गोपाल गुर्जर, नागौर में हबीबुर्रहमान खान अशरफी, शिव में फतेह खान, सरदारशहर में राजकरण चौधरी, मनोहरथाना में कैलाश मीना, डूंगरपुर में देवराम रोत, चौरासी में महेन्द्र बरजोड़, लूणकरणसर में वीरेन्द्र बेनीवाल, विराटनगर में रामचन्द्र सराधना व भीमसहन गुर्जर, झोटवाड़ा में सुरज्ञान सिंह घौसल्या व हरिकिशन तिवारी, टोडाभीम में राघव राम मीना व कल्पना, महुआ में रामनिवास गोयल, बसेड़ी में खिलाड़ी लाल बैरवा, जालोर में रामलाल मेघवाल, धरियावद में विशेष कुमार मीना, सागवाड़ा में पन्नालाल डोडियार, श्रीमाधोपुर में बलराम यादव, हनुमानगढ़ में गणेश राज बंसल, सांचौर में डॉ. शमशेर अली सैय्यद, मुण्डावर में अंजली यादव, किशनगढ़ बास में सिमरत संधू, उदयपुरवाटी में मीनू सैनी, लोहावट में सत्यनारायण विश्नोई, मसूदा में वाजिद खान, कोलायत में रेवतराम पंवार, परबतसर में लच्छाराम बढ़ारड़ा, जोधपुर में अजय त्रिवेदी, आदर्श नगर में उमरदराज, देवली-उनियारा में डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर, सोजत में अशोक खाण्डपा मेघवाल, हिण्डौन में बृजेश जाटव, कपासन में आनन्दी राम खटीक, संगरिया में डॉ. परम नवदीप सिंह, धोद में महेश मोरदिया तथा निवाई में प्रहलाद नारायण बैरवा को छः वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर